फैशन टिप्स : अगर पहनते है T-Shirt तो ध्यान रखें इन बातों का

By: Ankur Thu, 30 Nov 2017 2:57:29

फैशन टिप्स : अगर पहनते है T-Shirt तो ध्यान रखें इन बातों का

टी शर्ट पहनना हर किसी को पसंद है। टीशर्ट को काफी पसंद करना इसका मुख्य कारण उसे कैरी करना और पहनने में अरामदायक महसूस करने से है। ये स्टाइलिश भी होती है, साथ ही आरामदायक भी। यदि आप भी उन लोगों में से हैं जो यह मानते हैं कि उनकी कलेक्शन में ऐसे अनेक कपड़े या पोशाकें हैं, जो कीमती नजर नहीं आती हैं या देखने में काफी हद तक बहुत ज्यादा सस्ती लगती हैं तो आपको अपने लिए पोशाक खरीदने से पहले कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखना होगा। बेशक आपको टी शर्ट पसंद हो पर इससे पहले उसे पहने पांच पैमानों पर जांच लें। ये पैरामीटर्स हैं, फिटिंग, कलर, फैब्रिक, स्टाइल और फंक्शन। यानि वो आप पर फिट आये, रंग मौके, मौसम और माहौल के अनुरूप हो और उसका फैब्रिक भी ठीक हो। लेकिन कुछ बाते है जिन्हे टीशर्ट पहनते समय ध्यान रखना होता है। आइए हम आपकों बतातें है वो बातें जिन्हे आपकों भी जाननी चाहिए।

fashion tips,men t shirts styles,tips to buy a t shirt,fashion,latest fashion tips

* ट्रैड वाले कलर्स : यह ठीक है कि बहुत से लोगों को सफेद रंग के कपड़े काफी पसंद होते हैं,परंतु एक महंगी सफेद टी शर्ट पर हजारों रुपए खर्च करने से तो बेहतर है कि आप बेसिक कलर में कुछ खरीद लें। पैसा हमेशा उन टी शर्ट या कलर्स में लगाएं जो ट्रेंड में हैं।

* डीप नेक है अगर टी शर्ट
: वी नेक वाली डीप टी-शर्टस ग्लैमर वर्ल्ड से जुड़े लोगों के लिए पहली च्वाइस हो पर रोजमर्रा में ऐसी टी शर्ट पहनने के पहले अपने आस-पास और अपने फिगर और फिज़िक पर ज़रूर गौर कर लें। पब्लिक प्लेसेस पर इसे पहनने से बचें। ये आपके लिए एक अच्छी ड्रेस है पर कबी-कभी इसके कारण आप थोड़े अलग दिखने लगेत हैं और मज़ाक का पात्र बन जाते हैं।

* रंग हों पक्के
: यह सही है कि कुछ रंग हर धुलाई के बाद निकलने ही होते हैं,परंतु आप अपने लिए टी शर्ट खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि जहां उसके रंग पक्के हों, वहीं उस पर बना प्रिंट कच्चा न हो कि एक-दो धुलाई के बाद उड़ जाए। इसके लिए आप टी शर्ट को पलट कर देखें, यदि उलटी तरफ प्रिंट की छपाई नजर नहीं आ रही है, तो उसे न लें, क्योंकि वह कच्चे प्रिंट होते हैं।

* स्लोगन टी शर्ट
: कैप्शन या स्लोगन वाली टी शर्ट कैरी करते समय उस पर लिखे शब्दों और वाक्यों का मतलब जरूर समझ लें। उसी के हिसाब से तय करें कि वो आपके पहनने लायक है या नहीं। फैशन की दौड़ में कुछ भी लिखा हुआ टी शर्ट पहन लेना कभी आपको मजाक का पात्र बना देता है।

* जरूरी है सही फिटिंग : पोशाक किसी भी तरह की हो पहनी हुई तभी अच्छी लगती है, जब वह आप पर प्रफेक्टली फिट हो रही हो। सस्ती पोशाक अक्सर फिटिंग में भी खराब होती है। परिधान की फिटिंग का फायदा यह है कि वह भले ही सस्ती हो, परंतु पहनी हुई महंगी लगे।

* टी शर्ट के कांबो : एक और बात टी शर्ट एक कैजुअल वियर है उसे पहन कर बहुत ज्यादा फॉर्मल ओकेजन पर जाने की कोशिश ना करें। ना ही टी शर्ट के साथ सूट के साथ पहनी जाने वाली पैंट पहनें। आमतौर पर उसके साथ जींस ही बेहतर लगती है। फॉर्मल शूज, स्टाइलिश रिस्ट वॉच, ऑफिस बैग्स और एग्जीक्यूटिव सन ग्लासेसज भी टी शर्ट के साथ नहीं जाते।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com