इंटरकोर्स के दौरान पेनिस में दर्द होना बड़ी समस्या, इस तरह करें इसका इलाज

By: Ankur Sat, 12 Jan 2019 2:02:41

इंटरकोर्स के दौरान पेनिस में दर्द होना बड़ी समस्या, इस तरह करें इसका इलाज

कोई भी महिला हो या पुरुष सेक्स का सुख लेने की चाह रखता हैं और इन हसीन पलों का मजा लेना चाहता है। लेकिन इंटरकोर्स के दौरान जननांगों में उठा दर्द उनके इन हसीन पलों का मजा किरकिरा कर सकता हैं, खासतौर से यह समस्या पुरुषों के साथ अधिक होती हैं। इंटरकोर्स के दौरान पुरुषों के पेनिस में उठा दर्द एक बड़ी समस्या होती है, इसलिए आज हम आपको इसके इलाज के बारे में बताने जा रहे हैं।

सेक्स सेशन के समय पेनिस में होने वाले दर्द की शिकायत भी बहुत से पुरुष करते हैं। इसकी एक बड़ी वजह हो सकती है फिमोसिस या पैराफिमोसिस। ये समस्याएं इंटरकोर्स के दौरान पेनिस में दर्द का कारण बनती हैं।फिमोसिस में, पेनिस की फोरस्किन बहुत टाइट हो जाती है। अगर रिट्रैक्ट कर लेने के बाद भी फोरस्किन सामान्य स्थिति में नहीं आ जाती और पेनिस के पीछे ही रहती है तो इसे पैराफिमोसिस कहा जाता है।

ऐसे हालात में आपके लिए सेक्स करना बहुत दर्दभरा अनुभव बन सकता है और इसका उपचार किसी नैचुरल तरीके से या फिर अस्थायी रूप से नहीं किया जा सकता है। इस स्थिति में आपके पास बस एक ही विकल्प बचता है कि आप अपनी सर्जरी करवाएं। इस समस्या से उबरने के लिए सर्कमसिज़न नाम की सर्जरी की जाती है। इस सर्जरी में फोरस्किन की अंदरूनी परत को इस तरीके से काटकर अलग किया दिया जाता है कि फोरस्किन ग्लैन से अलग होकर पेनिस से अलग हो जाती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com