सेक्स एक्सपीरियेंस को मजेदार बनाए, बिना कपडे उतारे इस तरह ले मजा
By: Ankur Mon, 12 Nov 2018 1:40:42
सेक्स से जुड़ी सभी की अपनी इच्छा और एक्साइटमेंट होती है, उसके अनुरूप ही व्यक्ति सेक्स का मजा लेना पसंद करता हैं। अक्सर देखा गया है कि अपनी सेक्स की चाहत पूरी करने और उसे मजेदार बनाने के लिए कई तरीके आजमाता है। इसलिए आज हम आपके लिए एक ऐसा तरीका लेकर आए हैं जिसके अनुसार बिना कपडे उतारे आप सेक्स का मजा ले पाएँगे। तो आइये जानते है इसके बारे में।
आपने शायद इसपर कभी सोचा नहीं होता, लेकिन अपने कपड़ों से भी आप अपने पार्टनर के साथ अच्छी-खासी छेड़छाड़ कर सकते हैं। आप अपने कपड़ों को एक-एक करके, नाज़-नखरे दिखाते हुए उतारिये। इससे आप और आपका पार्टनर दोनों ही मूड में आएंगे। अपने पुरूष पार्टनर को स्ट्रिप्टीज़ करते देख कोई भी महिला उस पर फिदा हो जाएगी।
अगर आप महिला हैं तो आप सेक्सी लिंगरीज़ पहन सकती हैं, वहीं अगर आप पुरूष हैं तो साटिन बॉक्सर्स इस मकसद के लिए बेस्ट रहेंगे। अब आप शुरूआत में एक दूसरे के कपड़ों से छेड़छाड़ करके, थोड़ा बहुत उतारने से शुरू कर सकते हैं। इस दौरान आप एक दूसरे के नज़दीक भी आते रहें। किसिंग और कडलिंग आपको और एक्साइट करेगा। इसके लिए सारे कपड़े उतरे हों, ये ज़रूरी भी नहीं होता।
अपने पार्टनर को उत्तेजित करने के लिए सारे मूव्ज़ ट्राई करें। उनके कान में कुछ ख़ास, कुछ रोमैंटिक कहें, जो आप दोनों की क़रीबी को कुछ और बढ़ा दे। कपड़ों की एक या दो लेयर उतारें, सारे नहीं। कुछ अपने पार्टनर की इमैजिनेशन के लिए भी छोड़ दें।
आपका ये अंदाज़ फोरप्ले को और मज़ेदार बनाएगा। आपकी इंटीमेसी एक नए लेवल पर पहुंच जाएगी। ड्राई हंपिंग करें। ये उन लोगों के लिए अच्छा है जो पहली बार सेक्स कर रहे हैं। ये पार्टनर के साथ आपका कंफर्ट लेवल भी बढ़ाता है। और जब आप उस लेवल पर आ जाएं जब आप अपने रिलेशन को दूसरे लेवल पर ले जाना चाहते हैं, तो अपने कपड़े उतार सकते हैं।