पार्टनर को मदहोश कर देते है ये काम, सेक्स के समय जरूर आजमाकर देखें
By: Ankur Mon, 28 Jan 2019 2:18:16
हर इंसान अपनी सेक्स लाइफ को मजेदार और खुशनुमा बनाए रखने के लिए सेक्स में नए-नए प्रयोग करता है। ये प्रयोग सेक्स लाइफ में रोमांस का तड़का लगाते हैं। इसी के साथ ही हर इंसान की चाहत होती है कि वह अपने सेक्स को इतना हॉट बनाए कि इस पल की यादें वो कभी भी ना भूल पाएं। इसलिए आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जो आपकी सेक्स लाइफ को हॉट बनाने के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। तो आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में।
* अपनी सेक्स फेंटेसी शेयर करें
कुछ चीजें आप हमेशा बेड पर करना चाहते हैं लेकिन उसे किसी से शेयर नहीं करना चाहते। लेकिन इस बार आप अपनी सेक्स कल्पनाओं के बारे में पार्टनर को अवगत करवाएं और उन्हें बताएं कि आपको किस अंदाज में सेक्स करना पसंद है। इससे आप सेक्स को एंज्वॉय भी कर पाएंगे और अपनी सेक्स लाइफ को हॉट भी बना पाएंगे।
* साथ में पोर्न देखें
अगर आपको पोर्नोग्राफी पसंद नहीं है तो भी आप सेक्स लाइफ में तड़का लगाने के लिए साथ में पोर्नोग्राफी देख सकते हैं। इससे आपको नई चीजें सीखने को भी मिलेगी। इसके अलावा आप सेक्सटिंग कर सकते हैं, रोजाना मास्टरबेशन कर सकते हैं। साथ ही बेड पर लाउड होकर भी अपनी सेक्स लाइफ में तड़का लगा सकते हैं।
* सेक्स ट्वॉय का करें इस्तेमाल
अगर आपने अब तक सेक्स ट्वॉय का इस्तेमाल नहीं किया है तो इस साल आप सेक्स ट्वॉय का इस्तेमाल कर सकते हैं। अब बाजार में कपल्स के लिए भी सेक्स ट्वॉय मौजूद हैं। यदि आप पहले से ही सेक्स ट्वॉय का इस्तेमाल करते हैं तो कुछ नए सेक्स ट्वॉय का इस्तेमाल करें और सेक्स ट्वॉयज के साथ एक्सपेरिमेंट करें।
* अपने ऑर्गेज्म का ध्यान रखो
आप अक्सर अपने पार्टनर को ऑर्गेज्म तक ले जाते हैं। इसी कारण अक्सर आपका पार्टनर तो ऑर्गेज्म तक पहुंच जाता है लेकिन आप नहीं। लेकिन अब आप कोशिश करें कि दोनों को साथ में ऑर्गेज्म हो। आप इस बारे में पार्टनर से बेझिझक बात करें। आपके लिए पार्टनर की खुशी अच्छी बात है लेकिन आपके लिए अपनी खुशी भी इंपोर्टेंट होनी चाहिए।