इस तरह करें कंडोम का चुनाव, आपके हसीन पलों को बनाएगा और भी मजेदार
By: Ankur Sat, 26 Jan 2019 2:06:47
सेक्स एक ऐसी चीज है जो शारीरिक और मानसिक थकान को दूर करने के लिए नैचुरल थैरेपी की तरह काम करती हैं। लेकिन हर बार इसको बिना सुरक्षा के करना खतरा पैदा कर सकता हैं। इसलिए कंडोम का इस्तेमाल आपको मजा भी देगा और सुरक्षा भी। क्या आप जानते हैं कि कंडोम का सही इस्तेमाल किया जाए तो यह आपके सेक्स के मजे को दुगुना कर सकता हैं। जी हाँ, आज हम आपको वही तरीके बताने जा रहे हैं जिसमें कंडोम आपके सेक्स का मजा बढ़ा देता हैं। आइये जानें इन तरीकों को।
* कंडोम पतला हो
हमेशा सेक्स के दौरान पतले से पतले कंडोम का इस्तेमाल करें। क्योंकि इससे आपके पार्टनर को दर्द कम होगा और पेनिट्रेशन का मजा अधिक मिलेगा। अगर आप सेक्स को ज्यादा प्लेज़र बनाना चाहते हैं तो रिब्ड या स्ट्ड टेक्सचर वाले कंडोम का इस्तेमाल करें। इस तरह के कंडोम से कुछ ज्यादा घर्षण होता है जिससे सेक्स का आनंद दोगुना होता है।
* हमेशा पास रखें कंडोम
ऐसा कई बार आपके साथ हुआ होगा कि आप दोनों फोरप्ले कर रहे हैं और धीरे-धीरे आप दोनों सेक्स के चरम स्तर पर पहुंच गए हैं। तभी आपको कंडोम इस्तेमाल करने की याद आती है और आप कंडोम लेने के लिए दौड़ते हैं। ऐसे में कंडोम के लिए सेक्स को बीच में छोड़ना आपके सेक्स का पूरा मजा किड़किड़ा कर देगा। इसलिए कंडोम हमेशा अपने बिस्तर के पास टेबल पर रखेँ।
* लुब्रिकेशन इस्तेमाल करें
कंडोम का इस्तेमाल तब और भी ज्यादा सेक्स को किड़किड़ा कर देता है जब इसे पहनना मुश्किल हो जाता है। रबर जैसा होने के कारण कई लोगों को इसे पहनने में मुश्किल आती है। इस समस्या से बचने के लिए आप लुब्रीकेशन का इस्तेमाल करें। लुब्रिकेशन के द्वारा आप इसे आसानी से पहन सकते हैं।
* ट्राय करें डॉगी स्टाइल
कई बार सेक्स के दौरान घर्षण कम होने से लोग सेक्स का पूरा मजा नहीं ले पाते हैं। ऐसी समस्या उन लोगों को अधिक होती है जिनको प्रीमैच्युर इजाक्युलेशन की समस्या होती है। ऐसे लोगों को क्लासिक मिशनरी सेक्स पोज़िशन में घर्षण कम होता है जिससे वे सेक्स का पूरा मजा नहीं ले पाते हैं। ऐसे लोगों को स्पूनिंग और डॉगी स्टाइल ट्राई करना चाहिए क्योंकि इस पोज़िशन में हाई फ्रिक्शन होता है।