सेक्स को मजेदार बनाने में असरदार है ये टिप्स, जरूर आजमाकर देखिएगा
By: Ankur Mon, 28 Jan 2019 8:13:35
सेक्स की लाइफ अगर नार्मल चले तो रिलेशनशिप के लिए अच्छा रहता है। लेकिन सेक्स लाइफ में समय रहते बदलाव ना किया जाए तो बोरियत महसूस होने लग जाती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आपकी सेक्स लाइफ को तडका लगाया जा सकता हैं और मजेदार बनाया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में।
* एक दूसरे की तारीफ करें
अगर आप सोचते हैं कि आप तो पार्टनर की तारीफ कई बार कर चुके हैं और हो सकता है आपके बार-बार ऐसा करने से उन्हें दिखावे जैसा महसूस होता है तो आपकी सोच गलत है। तारीफ हर किसी को पसंद आती है। आई लव यू और तुम्हें बेहद खूबसूरत हो जैसी चीजें कभी नुकसान नहीं पहुंचातीं। इससे न सिर्फ दोनों के बीच का प्यार बढ़ेगा बल्कि नजदीकियां भी बढ़ेंगी।
* पार्टनर को सरप्राइज करें
जब पार्टनर किसी चीज की बिलकुल उम्मीद न कर रहे हों उस वक्त कोई ऐसा काम करें जिससे पार्टनर आश्चर्य में पड़ जाए। कॉम्प्लिमेंट्स की तरह सरप्राइजेज भी सभी को अच्छे लगते हैं और हमेशा काम आते हैं। जितना हो सके चीजों को अप्रत्याशित रखें इससे सेक्स रूटीन अफेयर नहीं बनेगा बल्कि उसमें हर दिन कुछ नया होगा।
* कुछ दिन के लिए सेक्स को कहे बाय
आप बौचक्के हो गए न सुनकर, आपने बिलकुल सही सुना सिर्फ कुछ दिन के लिए सेक्स से दूरी बना ने। एक दूसरे के साथ फॉरप्ले, एक दूसरे के शारीर के साथ छेड़छाड़ करे मगर इंटरकोर्स न करे। ऐसे करने आपको दोनों ही पार्टनर के मन में सेक्स के प्रति इक्छा और बढ़ जाएगी। जब आप दोनों की कामोत्तेजना अंतिम पड़ाव पर हो तब सेक्स करे। ऐसा करने से आपको परमसुख की अनुभूति होगी।
* माहौल को बनाए टेंशन फ्री
कोशिश करें कि जब भी आप अपने पार्टनर के साथ हों तो माहौल को ऐसा बनाकर रखें जिसमें तनाव की बिलकुल जगह न हो, तभी आप दोनों लवमेकिंग को अच्छी तरह से इंजॉय कर पाएंगे वरना सेक्स भी रूटीन बनकर रह जाएगा।
* माहौल का भी पड़ता है असर
इसमें कोई नई बात नहीं है लेकिन इस पर काम करना जरूरी है। इस बात का ध्यान रखें कि जब आप पार्टनर संग स्पेशल पल बिताने जा रही हों तो माहौल भी उसी के अनुरूप रोमांटिक होना चाहिए। आप चाहें तो रूम में कैंडल्स, म्यूजिक और दूसरी चीजें रख सकती हैं जिससे आप दोनों की उत्तेजना और कामुकता बढ़ेगी।