पुरुषों को आकर्षित करती हैं लड़कियों की ये अदाएं, मचल जाता है मन

By: Ankur Thu, 15 Nov 2018 1:50:38

पुरुषों को आकर्षित करती हैं लड़कियों की ये अदाएं, मचल जाता है मन

पुरुषों को आकर्षित करने के लिए महिलाऐं क्या कुछ नहीं करती हैं और सबसे ज्यादा तो वे अपनी ख़ूबसूरती पर ध्यान देती हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ख़ूबसूरती के अलावा भी ऐसी कई चीजें हैं जो लड़कियों को आकर्षक बनाती हैं और पुरुषों का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं। तो आइये आज हम बताते हैं आपको लड्किय्पों की इन अदाओं के बारे में।

* पीने का शौक रखने वाली

ऐसे भी लोग हैं जिन्हें लगता है कि अगर कोई लड़की बीयर की पूरी बोतल गटक जाए तो वह उनके मुताबिक यह काफी सेक्सी अदा होगी। गौरव कहते हैं कि, ‘भले ही अल्कोहल सेहत के लिए हानिकारक है लेकिन जब मैं किसी लड़की को बीयर की बोतल खाली करते देखता हूं तो मैं अपनी नज़रें उनपर से नहीं हटा पाता!’

women,attract men

* नोज़ रिंग पहनने वाली

नोज़ रिंग पहनना भी लड़कियों की एक सेक्सी अदा मानी जाती है। अकाउंट मैनेजर, भूषण शाह के मुताबिक,’ नोज़ रिंग पहननेवाली लड़कियां अपने आप में बेहतरीन होती है। हो सकता है कि यह केवल मुझे ही महसूस होता हो लेकिन मेरे ख़्याल से नोज़ रिंग पहननेवाली लड़कियां ज़्यादा आत्मविश्वासी लगती हैं और वही चीज़ उन्हें सेक्सी बनाती है!’

* बबल गम चबाने वाली

बहुत से पुरुषों को च्यूइंग गम चबाती लड़कियां अच्छी लगती हैं। एचआर मैनेजर के तौर पर काम करने वाले बिश्वजीत चंदा ने बताया कि, ‘उन्हें च्यूइंग गम चबाने वाली लड़कियां सेक्सी लगती हैं!’

women,attract men

* जुल्फों को संवारने का अंदाज़

हम जानते हैं कि अगली बात जो हम लिखने जा रहे हैं उसे पढ़कर आप चौंक जाएंगे। बहुत से लड़कों का ऐसा कहना है कि, ‘जब महिलाएं अपने हाथ ऊपर उठाकर अपने बाल बांधती हैं तो वह उन्हें बहुत सेक्सी लगती हैं। उनके मुताबिक लड़कियों को खुद नहीं पता कि यूं हाथ ऊपर उठाकर बांधते वक़्त वो कितनी सेक्सी दिखती हैं!’

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com