आपकी सेक्स परफॉर्मेंस में लाए तूफ़ान, आजमाकर देखें ये सेक्स पोजीशन
By: Ankur Mon, 07 Jan 2019 1:59:56
हर रिलेशनशिप में आमतौर पर सेक्स तो किया जाता ही हैं, लेकिन हमेशा कोशिश रहनी चाहिए इसे बेहतर बनाने की। बेहतर सेक्स और ओर्गेज्म की प्राप्ति के लिए अपनी सेक्स परफॉर्मेंस और सेक्स ड्राइव को बढाने की जरूरत होती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसी सेक्स पोजीशन लेकर आए हैं जो आपकी सेक्स परफॉर्मेंस में तूफ़ान लेकर आएगी और आपके पार्टनर का मूड बना देगी।
* सीटिंग ऑन चेयर पोजीशन
इस सेक्स पॉजिशन के दौरान आपके पुरुष साथी को कुर्सी (chair) पर आराम से बैठना होता है और आप उनकी गोद में बैठती है। महिला साथी को पुरुष साथी की ओर पीठ करके बैठना होता है तो वहीं पुरुष साथी अपने हाथ की मदद से इंटरकोर्स करता है। यह सेक्स पॉजिशन अल्टरनेटिव डॉगी स्टाइल (Alternative Doggy Style) की तरह होती है ऐसे में आप गहराई से सेक्स करने के साथ-साथ लंबे समय तक सेक्स करने का भी आनंद ले सकते हैं। सीटिंग ऑन चेयर (sitting on chair) पॉजिशन में सेक्स करने से आप सेक्स लंबे समय तक बिना किसी परेशानी के कर सकते हैं।
* सीटिंग पोजीशन
इस सेक्स पॉजिशन में महिला साथी पुरुष साथी की गोद (lap) में बैठकर सेक्स (sex) करती है। महिला पार्टनर को चाहिए कि उनकी गोद में बैठकर खुद को थोड़ा सा नीचे की तरफ झुकाएं और अपने हाथ से उनके पेनिस को सहारा देकर इंटरकोर्स करने में उनकी मदद करें। महिला और पुरुष पार्टनर दोनों को चाहिए की एक-दूसरे को चारों और अपने पैर लपेट (wrap) लें और सेक्स करने का मजा ले सकते हैं। इस पॉजिशन में आप धीरे-धीरे आराम से सेक्स कर सकते हैं और जितना मर्जी हो उतना ब्रेक (break) ले सकते हैं। लंबे समय तक सेक्स और इंटीमेसी (intimacy) का मजा लेना चाहते हैं तो ये सेक्स पॉजिशन आपके लिए बेहतर होती है।