कंडोम के बिना भी कर सकेंगे सुरक्षित सेक्स, आपका नया साथी बनेगा यह जैल

By: Ankur Wed, 09 Jan 2019 7:30:19

कंडोम के बिना भी कर सकेंगे सुरक्षित सेक्स, आपका नया साथी बनेगा यह जैल

हर व्यक्ति अपने सेक्स के हसीन पलों का आनंद उठाना चाहता हैं और इसको सुरक्षित बनाने के लिए कंडोम का इस्तेमाल करता हैं। लेकिन कई लोगों को कंडोम के साथ सेक्स करने में मजा नहीं आता हैं और वे सेक्स में सुरक्षा के दूसरे उपाय ढूंढते हैं। लेकिन अब आपको फिक्र करने की जरूरत नहीं है क्योंकि वैज्ञानिकों की मदद से एक जैल तैयार किया जा रहा हैं जो आपको सुरक्षित सेक्स करने में मदद करेगा।

* पुरुषों के लिए गर्भनिरोधक जेल

वैज्ञानिकों ने एक अहम कदम उठाते हुए पुरुषों के लिए गर्भनिरोधक तैयार किया है। पॉप्युलेशन काउंसिल और NIH के युनिस केनेडी श्रिवर ने एक ऐसा जैल विकसित किया है जिसका इस्तेमाल करने पर यह पुरुषों में मौजूद स्पर्म की संख्या में जबरदस्त रूप से कमी ला सकता है, लेकिन सिर्फ अस्थायी रूप से।

* बिना कंडोम के कर सकेंगे सेक्स

इस प्रोग्राम का संचालन करने वालीं डॉ डायना ब्लीथे कहती हैं, बहुत सी महिलाएं हॉर्मोनल गर्भनिरोधक का इस्तेमाल नहीं कर पाती हैं और फिलहाल पुरुष गर्भनिरोधक सिर्फ कंडोम और नसबंदी तक ही सीमित है। ऐसे में यह जैल पुरुष गर्भनिरोधक के क्षेत्र में एक असरदार और बेहतरीन जरिया है जो पब्लिक हेल्थ से जुड़ी एक अहम कमी को पूरा करता है।

safe sex without condom,intimacy tips

* पीठ और कंधे पर लगाया जाएगा यह जैल

इस जैल का नाम एनईएस/टी (NES/T) रखा गया है, जिसे पुरुषों को अपनी पीठ और कंधे पर लगाना है और फिर यह जैल स्किन के जरिए अब्जॉर्ब हो जाता है और असर दिखाता है। इस जैल को बनाने में टेस्टोस्टेरॉन के साथ ही सेजेस्टेरॉन नाम का कंपाउंड भी शामिल किया गया है।

* अस्थायी रूप से प्रभावित होगा स्पर्म का उत्पादन

सेजेस्टेरॉन, पुरुषों के टेस्टिक्स में मौजूद टेस्टेस्टेरॉन के नैचुरल प्रॉडक्शन को रोक देता है, जिससे स्पर्म का उत्पादन बहुत ज्यादा कम या अवास्तविक स्तर पर पहुंच जाता है। हालांकि रिप्लेसमेंट टेस्टेस्टेरॉन नॉर्मल सेक्स ड्राइव और दूसरी क्रियाओं को बरकरार रखता है। जल्द ही इस जैल को दुनियाभर के 420 कपल्स पर टेस्ट किया जाएगा। ताकि यह हकीकत में भी कितना असरदार है इसकी जांच की जा सके।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com