अब एक इंजेक्शन करेगा आपकी मदद, तेरह साल तक रहेगा इसका असर
By: Ankur Thu, 17 Jan 2019 10:36:47
हर व्यक्ति की अपनी सेक्स लाइफ में यह कामना होती है कि वह इन हसीन पलों का आनंद लेता रहे और उसे कोई परेशानी ना हो। खासतौर से सबसे ज्यादा परेशानी अनचाहे गर्भ के कारण होती हैं और इसके लिए व्यक्ति कंडोम का इस्तेमाल करता हैं। इसके अलावा नसबंदी भी एक ऐसा उपाय है जिसकी मदद से अनचाहे गर्भ से बचा जा सकता हैं। आज हम पुरुषों के लिए ऐसे ही एक इंजेक्शन की जानकारी लेकर आए है जिसका असर तेरह साल तक रहता हैं।
भारतीय वैज्ञानिकों ने पुरुषों के लिए गर्भनिरोधक इंजेक्शन डेवलप किया है, जिसका असर 13 साल तक रहेगा। इस इंजेक्शन को लगाने के बाद पुरुषों को नसबंदी की जरूरत नहीं होगी। इंजेक्शन का ट्रायल पूरा हो चुका है और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR ) द्वारा इसकी रिपोर्ट स्वास्थ्य मंत्रालय को सौंप दी गई है। माना जा रहा है कि जल्द ही इन इंजेक्शन बाजार में में उतारने की अनुमति मिल जाएगी।
ICMR के साइंटिस्ट डॉक्टरों का कहना है कि यह रिवर्सिबल इनबिशन ऑफ स्पर्म अंडर गाइडेंस (RISUG) है, जो एक तरह का गर्भनिरोधक इंजेक्शन है। उन्होंने बताया कि अब तक पुरुषों को स्पर्म का ट्रांजेक्शन रोकने के लिए गर्भनिरोधक ऑपरेशन कराने की जरूरत पड़ती थी, लेकिन इस इंजेक्शन के आने के बाद पुरुषों की यह परेशानी दूर हो जाएगी। एक बार इस इंजेक्शन को लगवाने के बाद यह 13 साल तक काम करेगा।
नसबंदी की सर्जरी में जिन दो नसों को काटा जाता है, उन्हीं दो नसों में इस इंजेक्शन को दिया जाएगा। यहीं वो नसें होती हैं जिनमें स्पर्म ट्रैवल करता है। इंजेक्शन देने के बाद स्पर्म टूट जाएगा और गर्भधारण नहीं हो सकेगा। इसके लिए दोनों नसों में 60 एमएल के डोज का एक-एक इंजेक्शन दिया जाएगा।
डॉक्टरों ने बताया कि इस इंजेक्शन का चूहे, खरगोश और अन्य जानवरों पर ट्रायल किया जा चुका है। जानवरों पर ट्रायल के बाद इंजेक्शन का 303 लोगों पर क्लिनिकल टेस्ट किया गया, जिसमें 97।3 पर्सेंट तक इस इंजेक्शन को एक्टिव पाया गया। इसके अलावा यह इंजेक्शन 99।2 पर्सेंट तक प्रेग्नेंसी रोक पाने में कारगर साबित हुआ।