पुरुष नसबंदी से जन्मदर होती है नियंत्रित, जानें सेक्स लाइफ पर कैसा पड़ता है प्रभाव
By: Ankur Wed, 09 Jan 2019 7:32:18
सेक्स के दौरान जन्मदर को नियंत्रित करने के लिए पुरुष और महिलाओं की नसबंदी को सबसे उचित माना जाता हैं। जी हाँ, प्रेगनेंसी से बचने के लिए नसबंदी को सबसे प्रभावी माना जाता हैं। लेकिन क्या आप नसबंदी की वजह से सेक्स लाइफ पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में जानते हैं। तो आइये आज हम बताते हैं आपको पुरुष नसबंदी और सेक्स लाइफ पर इससे पड़ने वाले प्रभाव के बारे में।
* पुरुष नसबंदी के प्रकार
यह दो प्रकार की होती है, पहला चीरा विधि और दूसरा बिना चीरा विधि । बिना चीरा विधि से नसबंदी कराने पर इंफेक्शन होने एवं अन्य परेशानियों का खतरा कम रहता है और आमतौर पर यह कम समय में ठीक भी हो जाता है। नसबंदी आमतौर पर स्थायी होती है इसलिए जो लोग जीवन में बच्चा नहीं पैदा करना चाहते या अधिक बच्चे की चाह नहीं रखते, वे नसबंदी करा लेते हैं।
* पुरुष नसबंदी के फायदे
यह महिला नसबंदी की अपेक्षा बहुत आसान और कम खर्चीला है। जो दम्पत्ति भविष्य में बच्चा पैदा नहीं करना चाहते हैं वे डॉक्टर से बात करने के बाद नसबंदी करा सकते हैं। महिला को प्रेगनेंट होने से रोकने में यह बहुत प्रभावी होता है। पुरुष नसबंदी जन्म दर को रोकने का एक स्थायी, प्रभावी और सुविधाजनक उपाय है। यह यौन जीवन को बेहतर बनाता है और सेक्स के दौरान गर्भ ठहरने की चिंता को दूर करता है। नसबंदी कराने के बाद पुरुषों की यौन क्षमता और यौन क्रिया पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।
* पुरुष नसबंदी का यौन जीवन पर प्रभाव
नसबंदी के बाद उनके शरीर की सामान्य क्रियाओं पर भी कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। नसबंदी के बाद भी पुरुषों के शरीर में टेस्टोस्टेरोन और सीमेन (semen) का उत्पादन पहले की तरह ही होता है, लेकिन सीमेन में अब पुरुष का स्पर्म नहीं होता है और पुरुष को यौन संबंध बनाने के लिए पहले की तरह ही उत्तेजना भी होती है। नसबंदी के बाद पुरुषों के सेक्स करने की इच्छा (sex drive) और शरीर में बनने वाले हार्मोन्स पर भी कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। इसका सिर्फ इतना ही प्रभाव पड़ता है कि यौन संबंध बनाने के बाद महिला कभी भी गर्भवती नहीं हो सकती है। नसबंदी दंपत्ति के यौन जीवन को बेहतर बनाता है और आप बिना किसी चिंता के अपने यौन जीवन का आनंद उठा सकते हैं।