
एलन मस्क के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर हाल ही में आई तकनीकी खराबी एक बड़े सार्वजनिक विवाद में बदल गई। महज तीन दिनों में दूसरी बार प्लेटफॉर्म ठप होने से यूजर्स को पोस्ट लोड न होने और टाइमलाइन फ्रीज होने जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसी दौरान आयरलैंड की लो-कॉस्ट एयरलाइन रयानएयर ने इस स्थिति पर मजाकिया अंदाज में तंज कसते हुए अपने आधिकारिक अकाउंट से एलन मस्क को टैग कर लिखा कि शायद आपको वाई-फाई की जरूरत है। यह टिप्पणी देखते ही देखते चर्चा का विषय बन गई।
एलन मस्क का तंज और वायरल जवाब
एलन मस्क ने भी अपने चिर-परिचित व्यंग्यात्मक अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने लिखा कि क्या उन्हें रयानएयर खरीद लेनी चाहिए और किसी ऐसे व्यक्ति को जिम्मेदारी देनी चाहिए, जिसका नाम सच में ‘रयान’ हो। मस्क का यह कमेंट कुछ ही घंटों में लाखों लोगों तक पहुंच गया और सोशल मीडिया पर मीम्स, बहस और प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। यह साफ हो गया कि मामला सिर्फ तकनीकी खराबी या शब्दों की नोकझोंक तक सीमित नहीं रहने वाला है।
पहले से चल रहा था तनाव
दरअसल यह विवाद अचानक पैदा नहीं हुआ। इससे कुछ दिन पहले ही रयानएयर के सीईओ माइकल ओ’लीरी और एलन मस्क के बीच बयानबाजी शुरू हो चुकी थी। आयरलैंड के एक रेडियो इंटरव्यू में जब ओ’लीरी से पूछा गया कि क्या रयानएयर अपने विमानों में मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट सेवा स्टारलिंक लगाने पर विचार कर रही है, तो उन्होंने इस संभावना को सिरे से खारिज कर दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने एलन मस्क पर सीधा हमला करते हुए कहा कि वह बेहद अमीर जरूर हैं, लेकिन उनकी नजर में एक ‘इडियट’ हैं।
मस्क की तीखी प्रतिक्रिया
ओ’लीरी का यह बयान जैसे ही X पर पहुंचा, एलन मस्क ने भी पलटवार किया। उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि रयानएयर के सीईओ खुद एक बड़े इडियट हैं और उन्हें नौकरी से निकाल देना चाहिए। इस टिप्पणी के बाद बहस और तेज हो गई और समर्थकों व आलोचकों के बीच जमकर प्रतिक्रियाएं आने लगीं।
स्टारलिंक पर रयानएयर का तर्क
माइकल ओ’लीरी ने साफ किया कि रयानएयर का स्टारलिंक को न अपनाने का फैसला पूरी तरह आर्थिक गणनाओं पर आधारित है। उनके अनुसार विमानों पर सैटेलाइट इंटरनेट के लिए ऊपर एंटीना लगाना पड़ेगा, जिससे हर साल एयरलाइन पर भारी खर्च आएगा। उनका कहना था कि इससे प्रति यात्री अतिरिक्त बोझ पड़ेगा, जिसे कंपनी वहन नहीं कर सकती। उन्होंने यह भी जोड़ा कि ज्यादातर यात्री मुफ्त इंटरनेट तो इस्तेमाल करेंगे, लेकिन इसके लिए भुगतान करने को तैयार नहीं होंगे।
सोशल मीडिया पर भी हमला
ओ’लीरी ने एलन मस्क के प्लेटफॉर्म X पर भी तंज कसते हुए कहा कि वह वहां की किसी भी बात को गंभीरता से नहीं लेते। उन्होंने यह भी बताया कि वह खुद सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखते हैं और किसी भी प्लेटफॉर्म पर सक्रिय नहीं हैं। उनके मुताबिक सोशल मीडिया समय की बर्बादी है और वह इसमें उलझना नहीं चाहते।
पुराने ट्वीट्स फिर चर्चा में
इस पूरे विवाद के बीच एलन मस्क
के पुराने ट्वीट्स भी एक बार फिर वायरल होने लगे। कुछ साल पहले मस्क ने
ट्विटर को लेकर हल्के-फुल्के अंदाज में खरीदने की बात कही थी, जो बाद में
सच साबित हुई। आज वही प्लेटफॉर्म, जिसका नाम बदलकर X कर दिया गया है, एक
बार फिर मस्क से जुड़े बड़े विवाद के केंद्र में है।
सोशल मीडिया पर टकराव की नई मिसाल
भले
ही रयानएयर खरीदने और सीईओ को हटाने की बात महज व्यंग्य में कही गई हो,
लेकिन यह घटना दिखाती है कि सोशल मीडिया पर मजाक, अहंकार और कारोबारी मतभेद
किस तरह सार्वजनिक टकराव में बदल सकते हैं। एलन मस्क और माइकल ओ’लीरी की
यह जुबानी जंग अब विमानन जगत से निकलकर आम लोगों के बीच चर्चा का बड़ा विषय
बन चुकी है।













