22 सेकेंड का यह वीडियो देख सहम उठेंगे आप, शख्स के ऊपर से गुजर गया ट्रक फिर...
By: Ankur Mundra Mon, 08 Aug 2022 10:31:44
सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो सामने आते हैं जिनमें से कई सड़क पर होने वाले हादसों से जुड़े होते हैं। हादसे कब विक्राल रूप ले लें कहा नहीं जा सकता हैं। हांलाकि ऊपर वाले की मर्जी के बिना इंसान का बाल भी बांका नहीं हो सकता हैं। आपने कई ऐसे वीभत्स हादसे देखें होंगे जहां किसी को कोई हानि ना हुई हो। आज इस कड़ी में हम आपके लिए 22 सेकेंड का एक वीडियो लेकर आए हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं जिसे देखकर आप सहम उठेंगे। इसमें एक शख्स जानबूझ कर एक ट्रक के नीचे आ जाता है और यह देख कर और भी ज्यादा हैरानी होती है कि उसके ऊपर से ट्रक गुजरने के बावजूद भी उसकी जान बच जाती है। इस हैरान कर देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर Crazy Tweets नाम की आईडी से शेयर किया गया है।
Suicide fails! pic.twitter.com/GPcJOGJH66
— Crazy Tweets 😳🤯🤪 (@Crazytweets100_) August 3, 2022
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स किस तरह सड़क पर चल रहे एक ट्रक को रोकने की कोशिश करता है, जो शायद कूड़े वाला ट्रक है। हालांकि ट्रक जब नहीं रूकता तो वह उसके आगे कूदने की कोशिश करता है, लेकिन तब तक ट्रक आगे बढ़ जाता है। फिर यह देख कर वह भी थोड़ा आगे बढ़ जाता है और पता नहीं क्या मन में आता है कि वह अचानक ट्रक के पहिए के नीचे लेट जाता है। फिर क्या, ट्रक उसके ऊपर से निकल जाता है, लेकिन जैसे ही ट्रक गुजरता है, एक चमत्कार देखने को मिलता है। वह शख्स बिल्कुल सही सलामत था। उसे कुछ भी नहीं हुआ था। ट्रक के जाते ही वह एकदम आराम से सड़क पर ही उठकर बैठ गया। हालांकि वह वहां से उठकर कहीं गया नहीं बल्कि वहीं पर बैठा रहा।
वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘सुसाइड फेल’। महज 22 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक हजारो व्यूज मिल चुके हैं, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। वहीं, लोगों ने वीडियो देख कर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। लोग भी यह देख कर हैरान हैं कि एक ट्रक उसके ऊपर चढ़ गया और उसे कुछ हुआ भी नहीं।
ये भी पढ़े :
# VIDEO : सस्ते रणवीर का यह नग्न फोटोशूट कर देगा आपको भी हंसने पर मजबूर!