रूस-युक्रेन युद्ध की भयावह तस्वीरों के बीच दिखा दिल को सुकून देने वाला नजारा!
By: Ankur Mundra Fri, 04 Mar 2022 11:06:12
रूस द्वारा युक्रेन पर युद्ध जारी हैं जहां कथित तौर पर रूस ने खारकीव पर कब्ज़ा कर लिया हैं और लगातार राजधानी कीव की ओर बढ़ रहा हैं। रीस द्वारा लगातार युक्रेन पर हमले किए जा रहे हैं जिसकी भयावह तस्वीरें सामने आ रही हैं जिसमें सबकुछ तबाह होता दिखाई दे रहा हैं। इस बीच युक्रेन से दिल को सुकून देने वाली एक घटना सामने आई हैं जहां युवा जोड़े एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें खा रहे हैं। यहां एक डॉक्टर जोड़े ने अस्पताल में ही शादी रचाई हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। इससे पहले एक यूक्रेनी जोड़े की खबर सामने आई थी जिन्होंने अपनी शादी के तुरंत बाद बंदूक उठा ली थी।
यह वीडियो एक अस्पताल का है जहां एक युवा डॉक्टर जोड़े एक-दूसरे को प्रोपोज करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ये जोड़ा डॉक्टर के यूनिफार्म को पहनकर ही शादी कर रहा है। इस युवा डॉक्टर जोड़े ने अस्पताल में घायल लोगों को इलाज करते समय उनके बीच ही अपनी शादी की। इस जोड़े ने बाकायदा पूरी रस्मों के साथ शादी की है। इस अनोखी शादी में अस्पताल में भर्ती मरीज और स्टाफ भी शामिल हुए। शादी पूरी होने के बाद लोगों ने नए दूल्हा-दुल्हन को बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस वीडियो को एक मीडिया आउटलेट की तरफ से शेयर किया गया है।
दरअसल, युक्रेन में जिस तरह के हालात पैदा हो चुके हैं, ऐसे में हर रोज ऐसी कहानियां निकल कर सामने आ रही हैं जो बताती हैं कि अभी भी बहुत कुछ बचाया जा सकता है। इस युद्ध को खामियाजा वहां की आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।
ये भी पढ़े :
# Ukraine से आ रहे भारतीय छात्र को लगी गोली, कीव के अस्पताल में भर्ती
# Bihar: भागलपुर में 3 मंजिला इमारत में ब्लास्ट, 10 लोगों की मौत, 11 लोग जख्मी, बम बनाने का शक
# दुल्हन का धासू डांस देख खुद को रोक नहीं पाया दूल्हा, फिर जो हुआ देखते रह गए लोग; देखे वीडियो