ब्वॉयफ्रेंड की तलाश में हैं 3 फीट की ये मॉडल, हाइट बढ़वाने के लिए करवा चुकी हैं 30 बार सर्जरी
By: Ankur Mundra Mon, 28 Feb 2022 10:20:19
आपने लोगों को यह कहते हुए सुना होगा कि प्यार सूरत से नहीं बल्कि सीरत से होता हैं। लेकिन ऐसा कुछ लोग ही कर पाते हैं। कई लोगों को अपने कद-काठी और रंग-रूप की वजह से जीवनसाथी नहीं मिल पाता हैं। इसका एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा हैं अमेरिका से जहां 3 फीट की एक मॉडल अपने लिए ब्वॉयफ्रेंड की तलाश कर रही हैं। हम बात कर रहे हैं कार्ली रूहन्के की जो अमेरिका के न्यू जर्सी की रहने वाली है।
25 वर्षीय कार्ली एक कैटवॉक मॉडल हैं। वह मॉडलिंग में अपना करियर बना चुकी हैं, लेकिन उन्हें कोई ब्वॉयफ्रेंड नहीं मिल रहा, जिससे वो परेशान हो चुकी हैं। कार्ली का कहना है कि वह भी आम लोगों की तरह शादी करके घर बसाना चाहती हैं, लेकिन हाइट कम होने की वजह से लोग उनकी भावनाओं का मजाक उड़ाते हैं। हालांकि वह कहती हैं कि वो शादी के बाद बच्चे पैदा नहीं करना चाहतीं, बल्कि वह एक बौना बच्चा गोद लेना चाहती हैं।
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, कार्ली को उनके छोटे कद की वजह से कोई पार्टनर नहीं मिल रहा। इससे वह परेशान तो हैं, लेकिन अपने कद से वह बिल्कुल भी शर्मिंदा नहीं हैं। वह कहती हैं कि उनका करियर तो अच्छा है, लेकिन कम हाइट की वजह से लड़के उन्हें पसंद नहीं करते हैं। कार्ली मोर्किओ सिंड्रोम से पीड़ित हैं, जिसमें लोगों का कद नहीं बढ़ता है, वे बौने ही रह जाते हैं। हालांकि कार्ली अपनी हाइट बढ़वाने के लिए 30 बार सर्जरी भी करवा चुकी हैं।
ये भी पढ़े :
# इस शख्स के पास हैं ऐसी नौकरी जिसमें कार्टून देखने के लिए मिलते हैं 5 लाख रुपये
# आखिर क्या हैं इस खंडहर की खासियत कि बिक रहा 12 करोड़ रुपये में, जानें वजह
# रतलाम में हुई इंसानियत की हत्या करने वाली घटना, झाड़ियों के बीच पड़ा मिला कुछ घंटे पहले जन्मा बच्चा