लाइव रिपोर्टिंग के दौरान रिपोर्टर के पीछे गिरी मिसाइल, देखे होश उड़ा देने वाला वीडियो
By: Priyanka Maheshwari Fri, 04 Mar 2022 11:11:44
रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग को आठ दिन बीत चुके है। जैसे-जैसे युद्ध आगे बढ़ता जा रहा है हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। ताकतवर रूस लगातार यूक्रेन को तहस-नहस करने में लगा है। इस बीच यूक्रेन की राजधानी कीव से एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि एक रिपोर्टर लाइव रिपोर्टिंग कर रहा था, तभी उसके पीछे एक जोरदार धमाका होता है। धमाके के बाद रिपोर्टर बेहद घबरा जाता है और फिर वह ऑफ एयर चला गया। विस्फोट इतना खतरनाक था कि आसमान में कुछ देर के लिए रोशनी दिखाई दी।
WATCH: 2 large explosions light up the Kyiv skyline as reporter goes off the air pic.twitter.com/MXlYuD8i6J
— BNO News (@BNONews) March 3, 2022
सीबीएस न्यूज (CBS News) के चार्ली डी अगाटा (Charlie D’Agata) न्यूजरूम में थे, जब उनके पीछे आसमान में बिजली की तरह चमक दिखाई दी और विस्फोटों की आवाज सुनाई दी। रिपोर्टर को यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'वह क्या बकवास था?'। लाइव टेलिकास्ट के दौरान कीव में कई बड़े विस्फोट हुए। सीबीएस की लाइव रिपोर्ट के दौरान अंधेरा आकाश विस्फोटों से जगमगा उठा। चार्ली डी'अगाटा ने रिपोर्टिंग के वक्त जब बैकग्राउंट में धमाका हुआ तो उसी वक्त रिपोर्ट को खत्म कर दी।
ये भी पढ़े :
# रूस-युक्रेन युद्ध की भयावह तस्वीरों के बीच दिखा दिल को सुकून देने वाला नजारा!
# Ukraine से आ रहे भारतीय छात्र को लगी गोली, कीव के अस्पताल में भर्ती
# 'ऑपरेशन गंगा': 2 दिनों में 7,400 भारतीयों की होगी वतन वापसी, 10 मार्च तक सभी को निकालने की योजना