8 करोड़ की कार को पालतू कुत्ते की तरह सड़क पर टहलाती नजर आई ये मॉडल, देखे वीडियो

By: Priyanka Maheshwari Mon, 07 Mar 2022 2:35:12

8 करोड़ की कार को पालतू कुत्ते की तरह सड़क पर टहलाती नजर आई ये मॉडल, देखे वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला अपनी करोड़ों की कार को किसी पालतू कुत्ते की तरह सड़क पर टहलाते हुए नजर आ रही है। महिला का नाम मेरिनेला बेजर (Marinela Bezer) है। Marinela Bezer लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं। मेरिनेला बेजर का इंस्टाग्राम उनके ग्लैमरस अंदाज से भरा हुआ है। इंस्टाग्राम पर वो अपनी लग्जरी लाइफ से जुड़ी तमाम फोटोज शेयर करती रहती हैं।

Marinela Bezer द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वो मेक्लेरन स्पोर्ट्स कार (McLaren Sports Car) को किसी पालतू कुत्ते की तरह 'टहलाने' ले जाती हुई नजर आ रही हैं। इस कार की कीमत 8 करोड़ रुपये से ज्यादा है। वीडियो में मेरिनेला बेजर ग्लैमरस ड्रेस और हाई हील पहने दुबई के किसी रेगिस्तानी इलाके में नजर आ रही हैं। उनके हाथ में एक पट्टा है, जिसका एक सिरा कार से बंधा हुआ है। ऐसा लग रहा है कि जैसे वो किसी पालतू जानवर को टहला रही हों।

बता दें की इंस्टाग्राम पर उनके इस वीडियो को 2 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं और 27 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

Marinela Bezer के Instagram प्रोफाइल के मुताबिक, वो लग्जरी डिजाइनर ब्रांड (Luxury Designer Brand) Malliny की मालकिन हैं। उन्होंने DrDent नाम के एक डेंटल प्रोडक्ट को भी लॉन्च किया था।

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com