लड़की ने कैदी को किया ऐसा Kiss की चली गई उसकी जान, जानें क्या हैं माजरा

By: Ankur Mundra Sat, 20 Aug 2022 3:53:04

लड़की ने कैदी को किया ऐसा Kiss की चली गई उसकी जान, जानें क्या हैं माजरा

आपने बॉलीवुड फिल्म का वह गीत तो सुना ही होगा "जहर हैं कि प्यार है तेरा चुम्मा"। हांलाकि यह गीत सिर्फ मनोरंजन के लिए था लेकिन एक मामला ऐसा सामने आया हैं जिसने इस गीत को सच कर दिया हैं। मामला अमेरिका के टेनसी जेल का है जहां एक लड़की ने एक कैदी को इस तरह किस किया कि उसकी मौत हो गई। जब मामले की पूरी सच्चाई सामने आई तो सभी हैरान रह गए। मरने वाला कैदी जोशुआ ब्राउन नाम का एक शख्स था जो जेल में सजा काट रहा था। रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने किस के दौरान अपने मुंह में ड्रग्स रखा था। जब दोनों ने किस किया तो रेचल ने अपने मुंह से ड्रग ब्राउन के मुंह में डाल दिया। इस घटना के बाद TDOC ने बयान जारी कर बताया कि अब से जेल में कैदियों से मिलने आने वालों पर नजरें रखी जाएंगी और कोई भी बाहरी सामान लाने पर सख्त तरीके से इसकी जांच पड़ताल की जाएगी। ताकि ऐसी घटना दोबारा ना घटे।

मीडिया में आई खबरों की माने तो ड्रग का वजन करीब 14 ग्राम था और ओवर डोज के कारण ब्राउन की मौत हो गई हुई। कैदी की मौत के बाद टेनसी डिपॉर्टमेंट ऑफ करेक्शन यानी (TDOC) के एजेंट्स ने रेचल को फौरन हिरासत में ले लिया। बीते मंगलवार को TDOC ने बयान जारी कर बताया कि रेचल को ड्रग्स की तस्करी और एक कैदी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। डोलार्ड को हिरासत में ले लिया।

TDOC ने मंगलवार को एक बयान जारी कर बताया कि रेचल पर टर्नी सेंटर इंडस्ट्रियल कॉम्प्लेक्स में ड्रग्स की तस्करी और हत्या करने का आरोप लगाया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जोशुन ब्राउन को ड्रग्स के ड्रग्स से जुड़े मामले 11 साल की सजा सुनाई गई थी, जो साल 2029 में खत्म होनी थी। इसके अलावा अधिकारियों ने आरोप लगाया है कि इससे पहले भी रेचल ने मिलने के बहाने ब्राउन को ड्रग्स दिए थे। इस बात रचेल ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया है।

ये भी पढ़े :

# भारत के इस गांव में नहीं लगते दूध के पैसे, दही और मक्खन भी मिलता हैं मुफ्त!

# कपल ने निकाला शादी के लिए फण्ड जुटाने का अनोखा तरीका, मेहमानों से कराया ऑनलाइन पेमेंट!

# रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने कर डाली महिलाओं से 10 बच्चे पैदा करने की पेशकश! लेकिन क्यों?

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com