इस बूढ़े का स्टाइल देख आपको भी आ जाएगी रजनीकांत की याद, देखें VIDEO
By: Ankur Mundra Fri, 09 Sept 2022 8:16:16
आप सभी ने सुपर स्टार रजनीकांत का स्टाइल तो देखा ही हैं जो अपनेआप में बेहद यूनिक हैं और सभी को पसंद आता हैं। फिल्मों में आपने रजनीकांत को सिगरेट जलाने का अंदाज देखा होगा जो किसी को भी आश्चर्यचकित कर देता हैं। लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक बूढ़े का वीडियो वायरल हो रहा हैं जिसे देखते ही रजनीकांत की याद आने लगती हैं। बूढ़े का टशन फिल्म अभिनेता रजनीकांत से कम नहीं हैं। वीडियो सामने आते ही इंटरनेट पर वायरल होने लग गया है। यह वीडियो इंस्टाग्राम पेज सख्त लोग पर साझा किया गया है।
वीडियो में एक बूढ़े व्यक्ति को रोड के किनारे खड़े होकर स्मोकिंग करते देखा जा सकता है। इसमें वह सिगरेट जलाने के उपरांत एक कश मारता है और जब वह दुबारा सिगरेट अपने होठों के पास ले जा पाएंगे, तब उसकी स्टाइल देखने के लिए मिलती है। वीडियो में लिखा गया है, 'उम्र मायने नहीं रखती है, मायने रखता है स्वैगl' वहीं इसे कैप्शन दिया गया-यह बाबूराव का स्टाइल है।'
इस वीडियो में एक बूढ़े व्यक्ति को रजनीकांत के स्टाइल में सिगरेट पीते हुए भी नजर आ रहे है, जो कि यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है। वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब लाइक और साझा किया जा रहा है।