शख्स के बड़े हाथों को देख आपको भी आ जाएगी Hulk की याद, डॉक्टर भी नहीं ढूंढ पाए इसकी असली वजह
By: Ankur Mundra Mon, 07 Mar 2022 3:28:30
हर किसी का शरीर सबसे अलग होता हैं। लेकिन कुछ लोगों का शरीर बेहद ही अलग होता हैं जो उन्हें अनोखा बना देता हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिलता हैं अमेरिका के मिनेसोटा के रहने वाले एक शख्स जेफ डैबे (Jeff Dabe) के साथ जिनका बड़ा हाथ देख सभी को हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म हल्क (Hulk) की याद आ जाती हैं। उनका हाथ अन्य लोगों की तुलना में काफी बड़ा और विशाल है। हालांकि उनका शरीर तो एक आम इंसान की तरह ही है, लेकिन हाथ इतने बड़े हैं कि उन्हें देख कर कोई भी दंग रह जाता है। शख्स के बड़े हाथों की असली वजह आजतक डॉक्टर्स भी नहीं ढूंढ पाए हैं। डॉक्टरों ने कई टेस्ट भी किए हैं, लेकिन कुछ पता नहीं चला।
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, 48 वर्षीय जेफ के हाथ की परिधि 19.30 इंच है। वह जो अंगूठी पहनते हैं, उसका आकार 5 इंच है। आप उनके विशालकाय हाथ का अंदाजा इस बात से भी लगा सकते हैं कि वह एक साथ दो बास्केटबॉल को पकड़ सकते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्लोरिडा के इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ आर्म रेसलिंग ग्रैंडमास्टर टूर्नामेंट में भी जेफ हिस्सा ले चुके हैं और जीत भी चुके हैं। इस टूर्नामेंट में वह अपने हाथों की वजह से काफी चर्चा में रह चुके हैं। हालांकि जेफ कहते हैं कि बड़े हाथ होने से उन्हें कोई परेशानी नहीं है। बस एक ही दिक्कत है कि उनके हाथों के हिसाब से दस्ताने नहीं मिल पाते।
ये भी पढ़े :
# VIDEO : आखिर क्या हुआ ऐसा कि लोगों ने मिलकर लगाया ट्रेन को धक्का!
# 7 पीढ़ियों के बाद हुई बेटी तो उसके नाम खरीद डाली चांद पर एक एकड़ जमीन
# 67 के हुए अनुपम खेर, सोशल मीडिया पर शेयर की बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन PIC, ऋतिक रोशन ने की जमकर तारीफ
# VIDEO : लगातार रूस की तरफ से हो रही बमबारी के बीच दो यूक्रेनी सैनिकों ने रचाई शादी!