शख्स ने किया अनोखा कारनामा! 3 मिनट में खा गया 88 केक, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

By: Ankur Mundra Wed, 02 Mar 2022 6:24:18

शख्स ने किया अनोखा कारनामा! 3 मिनट में खा गया 88 केक, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

खाने-पीने के शौक़ीन लोग अपनी पसंद का फ़ूड इतना जल्दी खाते हैं कि पता ही नहीं चलता। इसका एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जहां एक शख्स ने कारनामा करते हुए एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। आपने सोशल मीडिया पर आजकल कई फूड चैलेंज देखें होंगे और ऐसा ही एक चैलेंज कर शख्स ने विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया हैं। हम बात कर रहे हैं 34 साल के मैक्स स्टैनफोर्ड (Max Stanford) की जिसने डेज़र्ट के तौर पर थोड़ा-बहुत खाए जाने वाले जाफा केक के 88 पीस महज 3 मिनट में खा लिए। The Sun की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने इस प्रतियोगिता के लिए सिर्फ एक बार ही प्रैक्टिस की थी और वे ऐसा करने में फल हो गए। उन्होंने 40 सेकेंड में 20 केक खा लिए थे, लेकिन उन्हें 88 केक खाने की उम्मीद नहीं थी।

34 साल के मैक्स स्टैनफोर्ड ने अपने इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए औसतन 2 सेकेंड में एक जाफा केक खाया और उसे गले से उतारने के लिए गरम पानी पीते रहे। इस तरह उन्होंने बेहद तेज़ रफ्तार से महज 3 मिनट के अंदर 88 जाफा केक 6 गिलास गर्म पानी के साथ निगल लिए और वहां मौजूद लोगों को हैरान कर दिया। प्रोफेशनल ईटर यानि सिर्फ खाकर पैसे कमाने वाले मैक्स स्टैनफोर्ड ने इससे पहले फरवरी, 2020 में जाफा केक्स खाने का रिकॉर्ड अटेम्प्ट किया था। तब उन्होंने 180 सेकेंड यानि 3 मिनट में 36 जाफा केक खाए थे, लेकिन इस बार उन्होंने 88 केक खा लिए।

मैक्स स्टैनफोर्ड अक्सर खाने के चैलेंज लेते रहते हैं और ऐसी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते हैं। उनका अपना यूट्यूब चैनल है, जिस पर वे हफ्ते में एक बार खाने के चैलेंज के वीडियो अपलोड करते हैं। उन्होंने हाल ही में 5.5 किलोग्राम चिकन टिक्का मसाला और चावल के साथ 20 चॉकलेट एवेंट कैलेंडर्स खाने का चैलेंज लिया था। ब्रिटेन के साउथ लंदन में रहने वाले मैक्स के लिए ये उनका शौक है लेकिन वे इसके लिए ट्रेनिंग को भी ज़रूरी मानते हैं।

ये भी पढ़े :

# आपको भी भावुक कर देंगे भारतीयों को यूक्रेन से ला रहे विमान के पायलट द्वारा कहे गए ये शब्द

# अजगर के साथ बच्चे की मस्ती का यह वीडियो रोक देगा आपकी भी सांसे #VIDEO

# VIDEO : बिल्ली की छलांग का यह नजारा देख रह गया हर कोई हैरान!

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com