सपने में मीट काटते हुए नींद में अपने ही प्राइवेट पार्ट पर फेर दिया चाकू!
By: Ankur Mundra Mon, 22 Aug 2022 4:17:14
रात को सोते समय सपने आना सामान्य बात हैं। कई लोग तो रात को नींदों में चलते हुए अपने कमरे से बाहर भी निकल जाते हैं। लेकिन आज इस कड़ी में हम आपके लिए नींद और सपने से जुड़ी एक ऐसी अजीबोगरीब घटना की जानकारी लेकर आए है जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया। मामला अफ्रीकी देश घाना का हैं जहां एक शख्स सपने में मीट काट रहा था और उसने नींद में असलियत में अपने ही प्राइवेट पार्ट को चाकू से काट डाला। इसका खामियाजा उसे अब जिंदगीभर भुगतना पड़ेगा। इस घटना के बाद वह भी हैरान रह गया। उसे ये समझ ही नहीं आ रहा था कि उसके हाथ में चाकू आखिर आया कहां से?
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, घाना में रहने वाले 47 वर्षीय कोफी अट्टा नाम के शख्स ने सपने में देखा कि वह घरवालों के लिए लजीज खाना बनाने की तैयारी कर रहा है। तभी शख्स ने सपने में मांस का टुकड़ा काटते-काटते अपने ही हाथ से अपना ही प्राइवेट पार्ट काट लिया। इसके बाद जब उसे अचानक तेज दर्द महसूस हुआ तो उसकी आंखें खुल गईं। आंखें खोलते ही उसने देखा कि उसके हाथ में एक चाकू था और उसका प्राइवेट पार्ट कटा हुआ था। जब उसे तेज दर्द हुआ तो उसने पड़ोसियों को बुलाया, जिसके बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्राइवेट पार्ट कटने की वजह से उसका काफी खून बह गया था। ऐसे में वह बेहोशी की हालत में चला गया था। हालांकि डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं, लेकिन कहा जा रहा है कि उसे पूरी तरह से ठीक करने के लिए कई तरह की सर्जरी करनी पड़ेगी। अब कोफी और उसके दोस्त इसके लिए फंड जमा कर रहे हैं, ताकि जल्द से जल्द उसकी सर्जरी हो जाए और उसकी जान बचाई जा सके।
ये भी पढ़े :
# धूप में सोई लड़की और उतरने लगी प्लास्टिक की तरह स्किन! जाना पड़ा डॉक्टर के पास
# आपने भी कभी नहीं देखा होगा दही-हांडी का ऐसा नजारा! वायरल हो रहा वीडियो, आइये देखें
# कपल ने दवाई के पत्ते पर ही छपवा डाला शादी का कार्ड, दी गई हैं वॉर्निंग!
# घर में मौत होने पर यहां की महिलाओं के साथ किया जाता हैं यह रूह कंपा देने वाला काम!