सांप काटने के बाद 10 साल की मरती हुई अंजली ने कह डाली दिल छू लेने वाली बात!

By: Ankur Tue, 09 Aug 2022 11:00:03

सांप काटने के बाद 10 साल की मरती हुई अंजली ने कह डाली दिल छू लेने वाली बात!

अंग दान करना अज के समय की बड़ी जरूरत हैं क्योंकि कई लोगों की मौत सही समय पर अंग ट्रांसप्लांट ना हो पाने की वजह से हो जाती हैं। वहीँ आपके द्वारा दान किए गए अंग किसी की जान बचा सकते हैं। कई लोग पहल करते हुए इस काम में आगे बढ़ रहे हैं। इससे जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं राजस्थान के टोंक जिले में स्थित मालपुरा से जहां 10 साल की एक बच्ची अंजली को सांप ने काट लिया और मरते हुए उस बच्ची ने कुछ ऐसा कह डाला कि आपकी भी आंखें नाम हो जाएगी। मिली जानकारी के तहत बच्ची ने कहा कि मरने के बाद मेरी आंखें दान कर देना। जिससे किसी और का जीवन रोशन हो सके।

अंजली कंवर बीते शुक्रवार रात को खेत पर बने मकान में सो रही थी हालाँकि इसी बीच उसे एक जहरीले सांप ने काट लिया। सांप के काटने के बाद बच्ची रोने लगी और परिजन उसे अस्पताल ले गए। यहाँ उन्हें पता चला कि सांप ने उसे डस लिया है और उसके बाद वो बच्ची को मालपुर चिकित्सालय लेकर आए, जहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया गया और इसके बाद एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान अंजली की मौत हो गई। बताया जा रहा है घटना के बाद परिवार वालों ने बताया कि अंजलि ने मरते-मरते हुए कहा कि मेरी आंखें दान कर देना।

वहीं इस पर मामा ने परिजनों को प्रेरणा दी कि 'अंजली की तो मौत हो गई है, आप सब अंजली की आंखें दान कर दीजिए। चाहे हमारी बिटिया हमारे बीच नहीं रही हो लेकिन उसकी आंखों से किसी और का जीवन रोशन हो सकेगा।' वहीं इसके बाद परिवार वालों ने डॉक्टर से कहा कि बेटी की आंखें दान कर दीजिये। आपको बता दें कि मृतका अंजलि परिवार वालों की इकलौती बेटी थी और उसके दो बड़े भाई है।

ये भी पढ़े :

# ऑटो का चालान भरने के लिए शख्स ने बेच डाला मां का मंगलसूत्र!

# VIDEO : जैसे ही की टॉयलेट सीट पर बैठने की तैयारी, कमोड से निकल आया सांप

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com