इस शख्स के पास हैं ऐसी नौकरी जिसमें कार्टून देखने के लिए मिलते हैं 5 लाख रुपये

By: Ankur Mundra Mon, 28 Feb 2022 10:00:38

इस शख्स के पास हैं ऐसी नौकरी जिसमें कार्टून देखने के लिए मिलते हैं 5 लाख रुपये

पैसा कमाने के लिए हर कोई मेहनत करता हैं और कई लोग तो दिनभर में मेहनत करने के बाद भी ज्यादा कमाई नहीं कर पाते हैं। लेकिन आज इस कड़ी में हम आपको एक ऐसे शख्स की नौकरी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे जान हर कोई करना चाहेगा। हम बात कर रहे हैं यूनाइटेड किंगडम के नॉटिंघम में रहने वाले 26 वर्षीय एलेक्ज़ेडर टाउनले की जिसे सिर्फ कार्टून देखने के लिए ही 5 लाख रुपये मिलते हैं। हालांकि ये नौकरी उन्हें रोज नहीं करनी होती बल्कि ये नौकरी उन्हें हफ्ते में कुछ ही दिन करनी होती है।

वो अपने फेवरेट कार्टून शो The Simpsons को घंटों तक देखते हैं और उन्हें इस काम के बदले हर साल £5,000 भारतीय करेंसी में इस रकम को देखें तो यह तकरीबन 5 लाख के करीब बैठते हैं। इस नौकरी के बारे में उन्हें उनके भाई ने बताया था और वह इसके लिए झट से तैयार हो गए थे। कार्टून शो आराम से देखने के लिए डोनट के पैकेट्स भी भेजे जाते हैं, ताकि अपने काम के दौरान उनका मुंह मीठा रहे। अगर आपको लग रहा है कि ये नौकरी आसान है तो आप गलत है क्योंकि एलेक्जेडर टाउनले शो को बड़े ही ध्यान से देखना होता है।

वे अपने हाथ में नोट के लिए कॉपी और पेन लेकर बैठते हैं और एपिसोड के क्रेडिट से लेकर एंडिंग तक की तमाम चीजें लिखते हैं। ये नौकरी आपको सुनने में बड़ी मजेदार लग सकती है लेकिन एलेक्जेडर ये नौकरी पूरी ईमानदारी से करते हैं। जिसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि वो 30 एपिसोड देख लेते हैं और उन्हें कुल 717 एपिसोड्स को देखकर उसका विश्लेषण करना है।

ये भी पढ़े :

# आखिर क्या हैं इस खंडहर की खासियत कि बिक रहा 12 करोड़ रुपये में, जानें वजह

# मध्यप्रदेश : नशे ने ली तीन लोगों की जान, अनियंत्रित होकर सेफ्टी वॉल से टकराई कार के उड़े परखच्चे, एक घायल

# रतलाम में हुई इंसानियत की हत्या करने वाली घटना, झाड़ियों के बीच पड़ा मिला कुछ घंटे पहले जन्मा बच्चा

# इंदौर : ढ़ाबे में चल रहा था सेक्स रैकेट, कारवाई में पकड़े गए 8 पुरुष और 7 युवतियां, घंटे के हिसाब से लगता था चार्ज

# डोटासरा ने कहा मुख्यमंत्री का पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करना साबित होगा मील का पत्थर, चुनावी मेनिफेस्टो में करेंगे शामिल

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com