VIDEO : चलते-चलते ही अचानक पलट गई बस, 12 सेकेंड का यह वीडियो रोंगटे खड़े करने वाला
By: Ankur Mundra Mon, 12 Sept 2022 11:06:52
देश में जान गंवाने वाले लोगों में सड़क हादसे भी मुख्य कारण हैं। आज के समय में सड़क पर चलना मतलब जान हथेली पर लेकर चलने जैसा हो गया हैं। हर दिन सैकड़ों लोग एक्सीडेंट में अपनी जान गंवाते हैं। कई सड़क हादसे तो इतने वीभत्स होते हैं कि उनपर विश्वास ही नहीं हो पाता हैं। सोशल मीडिया पर सड़क हादसों से जुड़े कई वीडियो वायरल होते हैं। ऐसा ही एक 12 सेकेंड का वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं जो रोंगटे खड़े कर देने वाला हैं। इस दिल दहला देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @DashCamTwats नाम की आईडी से शेयर किया गया है।
Oh no!!😱🙈🤦♂️ pic.twitter.com/kj6SZVoNY5
— Dash Cam Twats (@DashCamTwats) September 9, 2022
दरअसल, सड़क पर चलते-चलते अचानक एक बस हादसे का शिकार हो जाती है। बस में कई लोग सवार थे। दो-तीन लोग तो बस के दरवाजे पर ही खड़े थे, ऐसे में जब बस पलटी तो वो बस से नीचे गिर गए और गाड़ी के नीचे दब गए। वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क पर ढेर सारी गाड़ियां चल रही हैं। उसी में एक बस चलते-चलते अचानक लड़खड़ाने लगती है और बैलेंस बिगड़ते ही गाड़ी वहीं सड़क किनारे आकर पलट जाती है। इसके बाद वहां मदद के लिए काफी सारे लोग भागे-भागे आते हैं।
हालांकि यह वीडियो यही पर खत्म हो जाता है, लेकिन देखने से तो यह हादसा बड़ा ही भयानक लग रहा है, जिसमें यकीनन कई लोग घायल हुए होंगे और कुछ की शायद जान भी चली गई हो। ऐसे सड़क हादसे जानलेवा होते हैं। देखने से तो यह वीडियो भारत में ही कहीं का लग रहा है। सैकड़ों लोगों ने वीडियो को पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। कोई कह रहा है कि बस के नीचे दबने वाला व्यक्ति मर गया, तो कोई पूछ रहा है कि क्या वो जिंदा है?
ये भी पढ़े :
# विवाह के बाद तलाक के लिए छपवाया गया यह कार्ड हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल!
# आपने नहीं देखी होगी ऐसी पक्की दोस्ती, अपने ही पति से करवा दी सहेली की शादी!