युवती को वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की ऐसी सनक कि खींच-खींचकर 3 इंच से ज्यादा लंबे कर लिए अपने कान
By: Ankur Mundra Sat, 05 Mar 2022 10:44:32
आपने कई लोगों में देखा होगा कि उनमें कुछ हासिल करने का एक जूनून होता हैं जिसके लिए वे कुछ भी कर गुजरते हैं। ऐसा ही एक जूनून या इसे सनक भी कह सकते हैं एक युवती में देखने को मिला हैं जिसने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के चक्कर में अपने कान खींच-खींचकर 3 इंच से ज्यादा लंबे कर लिए। हांलाकि अभी भी वो वर्ल्ड रिकॉर्ड से बहुत दूर हैं। अभी उन्होंने अपने कान खींच-खींचकर 3.3 इंच लंबे कर लिए हैं। विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए उन्हें अपना कान 4.1 इंच करना होगा। हम बात कर रहे हैं अमेरिका के न्यू जर्सी में रहने वाली बियांका फेरो की। जो पेशे से एक टैटू आर्टिस्ट हैं।
13 साल की उम्र से ही बियांका अपने कान के छेद और निचले हिस्से को बढ़ाने के लिए तरह-तरह के उपाय अपना रही हैं। वह अक्सर ही अपने कानों को खींचती रहती थीं। शुरू से ही शारीरिक बदलाव कर दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहती थी, उन्हें ये शौक तभी से लग गया जब वो स्कूल में पढ़ा करती थी। जब तक वे स्कूल में थीं, तब तक बच्चे उन्हें मोटा और अजीब कहते थे क्योंकि वो बाकी बच्चों की तरह महंगे कपड़े नहीं खरीद सकती थीं। उन्होंने अपने टीनएज में खुद को प्यार करना सीखा और वो अपने कानों को अक्सर खींचती रहती थीं। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने मां-बाप को भी नहीं दी थी। हालांकि जब वह अपने कान को खींचती थीं तो उन्हें घर में टोका जाता था, लेकिन उन्होंने किसी की भी बात नहीं सुनी।
यह सनक उन्हें केवल इसलिए थी ताकि उनके कानों का छेद इतने बड़े हो जाए कि वर्ल्ड रिकॉर्ड बन जाए। इसके लिए वह हमेशा अपने कानों के छेद खींच-खींचकर बढ़ाती रहती हैं। बियांका का कहना है कि वह अपने कान के जरिए विश्व रिकॉर्ड बनाना चाहती हैं। इसके लिए बियांका हर संभव कोशिश कर रही हैं। बियांका को पूरी उम्मीद है कि भविष्य में एक दिन जरूर आएगा जब उनकी मेहनत रंग जरूर लाएगी और वे वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में कामयाब हो ही जाएंगी। इसके अलावा बियांका ने अपने शरीर पर 16 साल की उम्र से ही ढेर सारे टैटू भी बनवा रखे हैं।
ये भी पढ़े :
# गंगूबाई काठियावाड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई आलिया भट्ट की फिल्म
# गलती से भी समोसा लेकर ना पहुंच जाए इस देश, बनाने-खरीदने-खाने पर लगा है बैन
# 3 सगी बहनों को हुआ एक ही शख्स से प्यार और रचा ली उससे शादी! जानें क्या हैं पूरा मामला
# भारत में 24 घंटे में मिले कोरोना के 5,921 नए मामले, 11,661 मरीज हुए ठीक; 289 की मौत