यहां 580 रुपये में एक किलो बेचा जा रहा 'बचपन का प्यार', लग रही ग्राहकों की लाइन
By: Ankur Fri, 20 Aug 2021 1:32:50
बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक बच्चा और उसका गीत 'बचपन का प्यार' बहुत छाया हुआ हैं। ऐसे में अब जरा सोचिये कि यह 'बचपन का प्यार' कहीं किलो के भाव से बिक रहा थो तो। जी हां, ऐसा ही कुछ हो रहा हैं सूरत में जहां मिठाई की दुकान में 'बचपन का प्यार' 580 रुपये में एक किलो बेचा जा रहा हैं। इसे खरीदने के लिए ग्राहकों की लाइन लग गई हैं।
सूरत की इस 24 कैरट नामक मिठाई की दुकान में जहां 'बचपन का प्यार' 580 रुपये किलो बिक रहा है। वही यहां 'बचपन का प्यार' मिठाई के तौर पर उपलब्ध है जो इस रक्षाबंधन पर भाई और बहन के मध्य बचपन की याद दिलाएगी। दरअसल, इस मिठाई को बनाने वाली दुकानदार राधा मिठाईवाला ने बताया कि इस मिठाई में बबलगम फेल्वर का उपयोग किया गया है, जो बहुत वक़्त पहले बच्चों का फेवरेट चॉकलेट होता था। बबलगम फ्लेवर की मिठाई खाने के पश्चात् भाई बहन को अपने बचपन की याद दिलाएगी। इसलिए इसका नाम 'बचपन का प्यार' रखा गया है।
ये भी पढ़े :
# फिर से जन्म लेकर पिता के पास पहुंचा 8 साल पहले मर चुका लड़का, पूरा मामला कर देगा हैरान
# उत्तरप्रदेश में निकली 50 हजार से अधिक पदों पर नौकरियां, इस महीने के अंत तक कर सकेंगे आवेदन
# जम्मू-कश्मीर में निकली इंस्ट्रक्टर पदों पर नौकरियां, इंटरव्यू में परफॉरमेंस के अनुसार होगा चयन
# ‘नो एन्ट्री’ के Sequel में नजर आएंगे सलमान! इस बार कैमियो के बजाय होगा ज्यादा महत्वपूर्ण रोल