
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरा की ऐतिहासिक धरती से एनडीए के चुनावी अभियान को नई ऊर्जा दी। विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि “दिल्ली में बैठकर हवा का रुख आंकने वाले लोग आकर देखें, बिहार का जन-जन एनडीए के साथ खड़ा है।” पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि राज्य के विकास के लिए केंद्र और बिहार सरकार ने मिलकर ठोस योजनाएं तैयार की हैं, जिनके ज़रिए अगले साल तक एक करोड़ नए रोजगार सृजित किए जाएंगे।
‘एनडीए का वादा सच्चा, विपक्ष का भरोसा कच्चा’ — पीएम मोदी का पलटवार
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में विपक्ष पर करारा निशाना साधते हुए कहा, “एक ओर है एनडीए का ईमानदार और स्पष्ट घोषणापत्र, तो दूसरी ओर है महागठबंधन का झूठ और भ्रम का पुलिंदा।” उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने पहले भी जो वादा किया, उसे निभाया, और आगे भी जनता के भरोसे पर खरी उतरेगी।
उन्होंने यह भी बताया कि अब तक 1.30 करोड़ महिलाओं के बैंक खातों में 10-10 हजार रुपये सीधे ट्रांसफर किए जा चुके हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार बनते ही यह सहायता राशि और बढ़ाई जाएगी ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें।
‘जंगलराज से बचाएं बिहार’ — जनता से भावनात्मक अपील
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में जनता से सीधी अपील करते हुए कहा, “बिहार को फिर कभी जंगलराज में नहीं जाने देना है। एक बार फिर एनडीए की स्थिर और विकासशील सरकार बनाना ही बिहार के उज्ज्वल भविष्य की कुंजी है।” उन्होंने आगे कहा कि “विकसित भारत का सपना तब तक अधूरा है जब तक बिहार विकसित नहीं होता, और इसके लिए मैं आप सबका आशीर्वाद मांगने आया हूं।”
‘बिहार का युवा अब बिहार में ही नाम कमाएगा’ — रोजगार पर फोकस
पीएम मोदी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार देश की सबसे युवा आबादी वाले राज्यों में है और यही इसकी सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि बिहार का युवा अब पलायन न करे, बल्कि बिहार में ही अवसर पाए और बिहार का नाम रोशन करे। हमने एक करोड़ नए रोजगार सृजन की विस्तृत योजना जनता के सामने रखी है — यह सिर्फ वादा नहीं, रोडमैप भी तैयार है।”
‘बिहार बनेगा मेड इन इंडिया का केंद्र’ — औद्योगिक विकास पर जोर
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज पूरी दुनिया में ‘मेक इन इंडिया’ को लेकर उत्साह बढ़ रहा है, और बिहार को भी इस क्रांति का हिस्सा बनाना उनका लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि एनडीए सरकार हजारों लघु और कुटीर उद्योगों को जोड़कर ‘मेड इन इंडिया’ के माध्यम से बिहार को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम करेगी।
आरजेडी पर मोदी का हमला — “कट्टा, करप्शन और कुशासन की पहचान”
पीएम मोदी ने आरजेडी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “RJD के जंगलराज की पहचान छह ‘क’ से होती है — कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुसंस्कार, कुशासन और करप्शन।” उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस और आरजेडी की दोस्ती सिर्फ चुनावी मौसम तक सीमित है। “इनका झगड़ा आज भी जारी है और चुनाव खत्म होते ही ये एक-दूसरे के खिलाफ सिर फुटवौल करने लगेंगे।”
‘हम वादा नहीं, गारंटी पूरी करते हैं’ — मोदी का दावा
प्रधानमंत्री ने कहा, “मोदी ने धारा 370 हटाने की गारंटी दी थी, और वो पूरी की। आज जम्मू-कश्मीर में भारत का संविधान पूरी तरह लागू है।” उन्होंने वन रैंक वन पेंशन और गरीबों के पक्के घरों का जिक्र करते हुए कहा कि “अब तक 60 लाख से ज्यादा परिवारों को पक्का घर दिया जा चुका है।”
उन्होंने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 9,000 रुपये दिए जाएंगे और यह योजना और मज़बूत की जाएगी।
‘जो कहते हैं, वो करके दिखाते हैं’ — महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण पर जोर
अपने संबोधन के अंत में प्रधानमंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार का ट्रैक रिकॉर्ड खुद गवाही देता है — “हम जो कहते हैं, वो करके दिखाते हैं।” उन्होंने महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण को अपनी नीतियों का मूल बताया और कहा कि बिहार में महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए योजनाओं को और विस्तार दिया जाएगा।














