
बिहार विधानसभा चुनाव के दोनों चरणों में मतदान संपन्न होने के बाद अब सबकी निगाहें 14 नवंबर को आने वाले नतीजों पर टिकी हैं। इसी बीच टुडेज चाणक्य ने अपना एग्जिट पोल जारी किया है, जिसमें एनडीए गठबंधन को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है। रिपोर्ट के अनुसार, इस बार भी एनडीए को भारी जनसमर्थन मिल सकता है, जबकि महागठबंधन पिछड़ता हुआ दिख रहा है।
एग्जिट पोल के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, एनडीए को लगभग 44 प्रतिशत वोट शेयर मिलने की उम्मीद जताई गई है। वहीं, महागठबंधन को करीब 38 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं। बाकी 18 प्रतिशत वोट अन्य दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में जाने की संभावना है।
सीटों के अनुमान के अनुसार, टुडेज चाणक्य ने बिहार में एनडीए को 160 सीटों के आसपास, जबकि महागठबंधन को 77 सीटें और अन्य को 6 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है। यदि यह अनुमान सही साबित होता है, तो बिहार में एक बार फिर एनडीए सरकार बनने के संकेत मिल रहे हैं।
दिलचस्प बात यह है कि लगभग सभी प्रमुख सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल में भी एनडीए को बढ़त दिखाई गई है। एक्सिस माय इंडिया के ताज़ा एग्जिट पोल के मुताबिक, एनडीए को 121 से 141 सीटों के बीच, महागठबंधन को 98 से 118 सीटों के बीच और प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी को अधिकतम दो सीटें मिलने की संभावना जताई गई है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि बिहार में इस बार भी एनडीए को ग्रामीण इलाकों में मजबूत समर्थन मिल रहा है, जबकि महागठबंधन शहरी क्षेत्रों में अपनी स्थिति सुधारने में जुटा रहा। हालांकि, अंतिम फैसला जनता की पसंद पर निर्भर करेगा, जो 14 नवंबर को नतीजों के रूप में सामने आएगा।














