जयपुर T20 मैच : भारत का जीत से श्रीगणेश, ये है रोहित-साउदी की रिएक्शन, बोल्ट ने सूर्य को दिया गिफ्ट!

By: Rajesh Mathur Thu, 18 Nov 2021 11:37:48

जयपुर T20 मैच : भारत का जीत से श्रीगणेश, ये है रोहित-साउदी की रिएक्शन, बोल्ट ने सूर्य को दिया गिफ्ट!

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज का जीत से श्रीगणेश किया। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में बुधवार को खेले गए पहले मुकाबले में भारत दो गेंद पहले पांच विकेट से जीतने में सफल रहा। इसके साथ ही उसने पिछले दिनों टी20 विश्व कप में मिली हार का हिसाब भी बराबर कर दिया। भारत ने 165 रन के लक्ष्य को पांच विकेट खोकर 19.4 ओवर में हासिल कर लिया। एक समय भारत आसान जीत की ओर बढ़ रहा था, लेकिन कीवी गेंदबाजों ने जबरदस्त अनुशासन दिखाते हुए मैच को रोमांचक मोड़ तक पहुंचा दिया। टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव ने छह चौकों व तीन छक्कों की मदद से 40 गेंद में 62 रन ठोके। कप्तान व ओपनर रोहित शर्मा ने 36 गेंद का सामना करते हुए पांच चौकों व दो छक्कों की बदौलत 48 रन जुटाए। दूसरे ओपनर लोकेश राहुल 15 रन पर आउट हुए।

विकेटकीपर ऋषभ पंत 17 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने डेरिल मिशेल की गेंद पर विजयी चौका जड़ा। अपना पहला मैच खेल रहे वेंकटेश अय्यर 4 और श्रेयस अय्यर 5 रन पर आउट हुए। न्यूजीलैंड की तरफ से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने दो और कप्तान टिम साउदी, मिशेल सैंटनर और डेरिल ने 1-1 विकेट लिया। इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 164 रन बनाए। मार्टिन गुप्टिल और चैपमैन के बीच दूसरे विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी की। ओपनर गुप्टिल 42 ने गेंद पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 70 और चैपमैन ने 50 गेंद पर छह चौकों व दो छक्कों के सहारे 63 रन बटोरे। भुवनेश्वर कुमार व आर अश्विन को 2-2 तथा मोहम्मद सिराज व दीपक चाहर को 1-1 विकेट मिला। दूसरा टी20 मैच 19 नवंबर को रांची में होगा।


first t20 match,india,newzealand,rohit sharma,suryakumar yadav,tim southee,jaipur,sports news in hindi ,पहला टी20 मैच, भारत, न्यूजीलैंड, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, टिम साउदी, जयपुर, हिन्दी में खेल समाचार

हर समय काम नहीं आती पावर हिटिंग : रोहित, मैन ऑफ द मैच सूर्य बोले...

जीत के बाद नए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हमने जितना सोचा था, यह मुकाबला उतना आसान नहीं रहा। इससे खिलाड़ियों को सबक मिला कि क्या करना चाहिए और हर समय पावर हिटिंग काम नहीं आती। एक कप्तान के तौर पर मैं खुश हूं कि हम जीत गए। कुछ खिलाड़ियों की कमी खली लेकिन दूसरे खिलाड़ियों को अपनी क्षमता दिखाने का मौका मिला। गेंदबाजों की तारीफ करनी होगी जिन्होंने न्यूजीलैंड को 180 के पास जाने से रोक दिया जो एक समय मुमकिन लग रहा था। हमने ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ खूब क्रिकेट खेला है। आईपीएल में बोल्ट मुंबई के लिए ही खेलते हैं। मुझे पता है जब बोल्ट मिडविकेट और फाइन लेग लगाते हैं तो वे बाउंसर ही फेंकने की कोशिश करते हैं। सूर्यकुमार को इसका फायदा मिला।

मैन ऑफ द मैच सूर्यकुमार यादव ने कहा कि मैंने कुछ भी अलग नहीं किया। पिछले तीन-चार साल से जो कर रहा हूं वही किया। मैं नेट्स में भी इसी तरह बैटिंग करता हूं और फिर उसे मैच में दोहराता हूं। मैं मैच को खत्म करना चाहता था लेकिन ऐसा हो नहीं सका। आप इसी तरह सीखते हैं और आगे बढ़ते हैं। जहां तक बोल्ट की बात है तो मेरी बीवी का बर्थडे था और यह उनकी तरफ से परफेक्ट गिफ्ट रहा। उल्लेखनीय है कि सूर्या जब 57 रन पर थे तो बोल्ट ने उनका कैच छोड़ दिया। हालांकि बाद में वे बोल्ट की गेंद पर ही बोल्ड हो गए। बोल्ट और सूर्यकुमार आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम के सदस्य थे।


first t20 match,india,newzealand,rohit sharma,suryakumar yadav,tim southee,jaipur,sports news in hindi ,पहला टी20 मैच, भारत, न्यूजीलैंड, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, टिम साउदी, जयपुर, हिन्दी में खेल समाचार

कीवी कप्तान टिम साउदी ने की चैपमैन की तारीफ, डेरिल मिशेल के लिए कहा...

मैच के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने कहा कि आप हमेशा परिणाम बेहतर चाहते हैं। हमने अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेला। मार्क चैपमैन ने हाल में बहुत अधिक क्रिकेट नहीं खेला है और जिस तरह से उन्होंने खेला वह देखना बहुत ही सुखद था। यह ठीक मार्जिन का खेल था। 164 का स्कोर एक अच्छा स्कोर था, हम गेंद के साथ अच्छी शुरुआत करना चाहते थे लेकिन हमने बीच में अच्छी वापसी की। निश्चित रूप से सैंटनर ने गेंद के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया। मैच को अंतिम ओवर तक ले जाना टीम के लिए सकारात्मक संकेत है। हमने मैदान के साथ ज्यादा उम्मीदें लगाईं, पिछले कुछ मैचों से भी अच्छा रहा। डेरिल मिचेल स्काउटिंग करते हैं और हमेशा गेंदबाजी करना चाहते हैं। हमने शायद उन्हें पर्याप्त रन नहीं दिए।

ये भी पढ़े :

# ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन ने जय विलास पैलेस में मनाया अपना 26वां जन्मदिन, तलवार से काटा केक

# Google for India Event हुआ शुरू, कहां देखें और क्या होगा इसमें खास, पूरी जानकारी

# ब्रेकफास्ट के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं गोभी परांठा, स्वाद के साथ मिलेगी ताजगी #Recipe

# ठंड के दिनों में लें अंडा सूप का स्वाद, शरीर को मिलेगी गर्माहट #Recipe

# हर दिन मंत्र जाप के साथ करें इन पंचदेवों की पूजा, सुख-समृद्धि के साथ आएगी खुशहाली

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com