ग्रेटर नोएडा में सामने आया दरिंदगी से भरा मामला, प्लास्टिक के कट्टे में मिला सिर-हाथ-पैर कटा महिला का धड़

By: Ankur Mon, 17 Jan 2022 2:20:07

ग्रेटर नोएडा में सामने आया दरिंदगी से भरा मामला, प्लास्टिक के कट्टे में मिला सिर-हाथ-पैर कटा महिला का धड़

बीती देर रात ग्रेटर नोएडा में दरिंदगी से भरा मामला सामने आया हैं जहां सेक्टर-146 के मेट्रो स्टेशन के पास प्लास्टिक के कट्टे में महिला का धड़ मिला है जिसके सिर, हाथ और पैर कटे हुए थे। पुलिस को शव के पास बैग में महिला के कपड़े बरामद हुए, लेकिन पहचान नहीं हो पाई। पुलिस का कहना है कि महिला की कहीं और हत्या कर शव क्षेत्र में फेंका गया है। पुलिस ने आसपास लगे 15 सीसीटीवी के फुटेज खंगाले हैं। इस दौरान यहां से गुजरे वाहनों के नंबर आदि जुटाकर पुलिस ने जांच शुरू की है। पोस्टमार्टम में गहरी चोट पहुंचाकर महिला की हत्या की पुष्टि हुई है। वहीं, ग्रेनो में पूर्व में भी कई महिलाओं के शव बरामद हुए हैं। महिला की हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।

नॉलेज पार्क थाना पुलिस के मुताबिक, हाथरस निवासी ललित कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार रात पुलिस को महिला का धड़ मिलने की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो मेट्रो लाइन के नीचे पिलर संख्या पी-543 के पास धड़ एक कट्टे में पड़ा था। महिला ने काले रंग का कुर्ता पहना हुआ था, जबकि काले रंग की पाजामी और टी-शर्ट एक बैग में पड़े थे। महिला के सिर, हाथ और पैर को ढूंढा गया, लेकिन वह नहीं मिले। न ही कोई ऐसा सामान बरामद हुआ, जिससे पहचान हो सके। वहीं, जिस तरह से हत्या की गई उससे पुलिस को आशंका है कि किसी ऐसे व्यक्ति ने वारदात अंजाम दी है, जो किसी जानवर आदि को काटने का काम करता हो। ग्रेटर नोएडा जोन डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि जल्द ही महिला की पहचान व आरोपियों की गिरफ्तारी कर घटना का खुलासा किया जाएगा।

ये भी पढ़े :

# झारखंड में कहर बरपा रहा हैं कोरोना, 2776 नए संक्रमित जबकि चार मरीजों की मौत

# उत्तरप्रदेश में एक लाख के पार पहुंच गई कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या, 17185 नए मरीज, 10 की मौत

# बड़ी खबर! इस तारीख से शुरू हो सकता है 12 से 14 साल के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन

# दिल्ली : संक्रमण दर में देखने को मिल रही गिरावट, 65621 सैंपल जांच में मिले 18286 संक्रमित, 28 की मौत

# हिमाचल : चार फीसदी घटकर 94 प्रतिशत रह गई कोरोना रिकवरी दर, मिले 1076 नए मामले, 2 की मौत

# उत्तराखंड में बीते दिन कोरोना से नहीं हुई कोई मौत, पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत सहित 2682 नए संक्रमित

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com