अलवर : पुलिस के हथ्ते चढ़े 17 जगह चोरी करने वाले 2 चोर, कीमती सामान के साथ चुरा लिए कपडे-जूते भी

By: Ankur Tue, 03 Aug 2021 10:53:54

अलवर : पुलिस के हथ्ते चढ़े 17 जगह चोरी करने वाले 2 चोर, कीमती सामान के साथ चुरा लिए कपडे-जूते भी

अलवर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली जिसमें उनके हथ्ते 17 जगह चोरी करने वाले 2 चोर चढ़े हैं जो सूने घरों में घुसकर कीमती सामान चुराने के साथ ही कपडे-जूते जैसी आम चीजें भी चुरा लेते थे। पुलिस ने बताया कि 31 जुलाई को मुखबिर से साधुराम हैड कांस्टेबल को सूचना मिली थी कि भगवानपुरा के पास शातिर चोर चोरी की फिराक में हैं। पुलिस ने वहां से भूपेंद्र सैनी पुत्र कन्हैयालाल निवासी शिवाजी पार्क व गोपाल पुत्र बाबूलाल गणपति विहार अलवर को गिरफ्तार किया गया। जिनसे बाद में एक साइकिल बरामद हुई। पूछताछ कर उनके ठिकानों से 14 साइकिल, घेरलू सिलेंडर, बर्तन व कपड़े बरामद किए हैं।

बदमाश आए दिन सूने घरों में घुसकर बरमूडे, जींस, पेंट, शर्ट, साइकिल, सिलेंडर सहित घर के बर्तन तक भी चोरी कर ले जाते थे। पिछले दिनों हसन खां मेवात नगर निवासी नरेंद्र यादव ने मुकदमा दर्ज कराया तो पुलिस इन शातिर चारों तक पहुंची। कब्जे से 14 साइकिल मिली हैं। जो इन्होंने घरों से और पार्कों के बाहर से चुराई थी। करीब 17 जगहों से चोरी कर चुके थे। एलईडी, गैस चूल्हे व सिलेंडर सहित घर के सदस्यों के कपड़े, जूते सहित अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि 22 जुलाई को नरेंद्र यादव पुत्र बलवीर निवासी हसन खां मेवाती ने रिपोर्ट दी थी की 19 जुलाई को वह जयपुर गया था। 20 को घर आया तो साइकिल व जूते नहीं मिले। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करा कार्रवाई को अंजाम दिया।

ये भी पढ़े :

# धौलपुर : एक बार फिर उफान पर चंबल नदी, खतरे के निशान से ऊपर निकल गया जलस्तर

# बाड़मेर : ढाई साल के मासूम के साथ टांके में कूद मां ने की आत्महत्या, पिछले 30 दिनों में 18 ने दी जान

# बिहार: पड़ोसी के प्यार में पागल पत्नी बनी हैवान, सोते हुए पति की गला दबाकर की हत्या; शव को भी लगा दिया ठिकाने

# UP News: पिता की गोद से बेटी को छीन ले गया तेंदुआ, घर से 300 मीटर दूर मिला सिर्फ सिर

# Tokyo Olympic 2020: पुरुष हॉकी टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया वही चीज मायने रखती है, सेमीफाइनल में मिली हार के बाद बोले PM मोदी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com