REET 2021 : परीक्षा देने से पहले अभ्यर्थी जान लें जरूरी जानकारी, छात्रों के लिए प्रमुख है ये फैसले

By: Ankur Sat, 25 Sept 2021 10:20:45

REET 2021 : परीक्षा देने से पहले अभ्यर्थी जान लें जरूरी जानकारी, छात्रों के लिए प्रमुख है ये फैसले

राजस्थान में होने जा रही सबसे बड़ी परीक्षा रीट के लिए छात्रों के साथ शासन-प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद हो गया है। शिक्षकों के 31 हजार पदों के लिए रीट में देशभर के 25 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी दो पारी में परीक्षा देंगे। सुबह 10 बजे से 12.30 बजे के बीच कक्षा 6 से 8 तक के लिए रीट लेवल-2 की परीक्षा होगी। जबकि 2.30 बजे से 6 बजे के बीच कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के लिए रीट लेवल-1 की परीक्षा होगी। इसमें प्रथम स्तर की परीक्षा में 12 लाख 67 हजार 983 परीक्षार्थी बैठेंगे। जबकि द्वितीय स्तर की परीक्षा में 12 लाख 67 हजार 539 परीक्षार्थियों के बैठने की संभावना है। इसके लिए प्रदेश भर में 3 हजार 993 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। आप भी परीक्षा देने जा रहे हैं तो यह जरूरी जानकारी जान लें।

एक घंटे पहले खुलेंगे और आधे घंटे पहले बंद

अभ्यर्थी के लिए एक घंटे पहले परीक्षा केन्द्र खोल दिए जाएंगे। आधे घंटे पहले केंद्र बंद कर दिए जाएंगे। इसके बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसलिए बोर्ड ने आग्रह किया है कि परीक्षार्थी समय पर केंद्र पर पहुंचे।

परीक्षा केंद्र पर मिलेगा फेस मास्क

अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर अपना मास्क ले जाने की अनुमति नहीं होगी। उन्हें परीक्षा केंद्र के बाहर ही मास्क दिए जाएंगे।

ज्वेलरी पहनकर नहीं आए परीक्षा देने

परीक्षा कक्ष में घड़ी, चेन, अंगूठी, कान के टॉप्स, लॉकेट या किसी भी प्रकार के आभूषण पहनकर नहीं जा सकते है। इन सभी आभूषण के पहनने पर रोक रहेगी। इसके आलावा पर्स, हैंडबैग या डायरी लाने पर भी रोक है।

परीक्षा में पारदर्शी पानी की बोतल लाने की छूट

परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे कि मोबाइल, ब्लूटूथ, कैल्कुलेटर भी नहीं ला सकते हैं। वहीं, परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को अपने साथ पानी की पारदर्शी बोतल लेकर आने की अनुमति रहेगी।

दोनों परीक्षा में एक ही प्रवेश पत्र से मिल सकेगी एंट्री

रीट दोनों लेवल की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को एक ही प्रवेश पत्र से परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिल सकेगा। इसके साथ ही अभ्यर्थी फर्स्ट लेवल एग्जाम देने के बाद सेकंड लेवल का एग्जाम छोड़ भी सकते हैं। हालांकि इसके लिए अभ्यर्थी को वीक्षक से अनुमति लेनी होगी।

एग्जाम में कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट होना जरूरी नहीं है

रीट के दौरान फिलहाल कोरोना वैक्सीनेशन अनिवार्य नहीं किया गया है। ऐसे में फिलहाल परीक्षा केंद्र पर कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट ले जाना भी अनिवार्य नहीं होगा।

ये भी पढ़े :

# UNGA में इमरान खान ने अलापा ‘कश्मीर राग’, भारत ने दिया करारा जवाब, कहा - अवैध कब्जे वाले सभी क्षेत्रों को तुरंत खाली करे पाकिस्तान

# पीएम मोदी से मुलाकात के बाद जो बाइडन ने कहा, काश लंबी चलती यह बैठक

# नोरा ने अपने स्वैग से उड़ाए फैन्स के होश, रेड बिकिनी में परिणीति

# महाराष्ट्र में नवरात्रि के पहले दिन से फिर खुलेंगे सभी मंदिर, 4 अक्टूबर से स्कूलों में भी लौटेगी रौनक

# आपके प्रजनन अंगों को नुकसान पहुंचा सकता है गोद में लैपटॉप रखकर काम करना, जानिए सेहत पर इसके नुकसान

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com