काबुल में पाकिस्तान विरोधी रैली में तालिबान ने चलाई गोलियां, कई महिलाएं और बच्चे घायल

By: Pinki Tue, 07 Sept 2021 1:13:27

काबुल में पाकिस्तान विरोधी रैली में तालिबान ने चलाई गोलियां, कई महिलाएं और बच्चे घायल

काबुल से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। तालिबान ने काबुल में फायरिंग की है। न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक काबुल में पाकिस्तान विरोधी रैली निकाल रहे लोगों पर तालिबान ने गोलियां चलाई हैं, इसमें कई महिलाओं और बच्चों के घायल होने की खबर है। बता दें पंजशीर की जंग में पाकिस्तान के दखल और तालिबान का साथ देने से अफगानिस्तान के लोगों में गुस्सा है और वे लगातार दूसरे दिन पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

इससे पहले काबुल में बीती रात महिलाओं ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। इसे तालिबान के जुल्मों और पाकिस्तान की घुसपैठ के खिलाफ प्रदर्शन बताया जा रहा है। वैसे तो अफगानिस्तान के अलग-अलग शहरों में महिलाएं पिछले कई दिनों से अपने अधिकारों के लिए प्रदर्शन कर रही हैं, लेकिन काबुल में पहली बार रात में प्रदर्शन हुए हैं।

9/11 हमले की 20वीं बरसी पर तालिबान करेगा सरकार गठन का ऐलान

अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) द्वारा नई सरकार के गठन की कोशिशें तेज हो गई हैं। तालिबानी नेता लगातार सरकर गठन को लेकर बैठक कर रहे हैं। इसी बीच मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि तालिबान 11 सितंबर यानी 9/11 के आतंकी हमले की बरसी के दिन नई सरकार का ऐलान कर सकता है। इस साल 11 सितंबर को इस आतंकी हमले की 20वीं बरसी है। माना जा रहा है कि इस बीच तालिबान को सरकार में शामिल किए जाने वाले मंत्रियों के नाम पर चर्चा का वक्त भी मिल जाएगा। तालिबान इस दिन सरकार गठन करके अमेरिका को संदेश भी देना चाहता है।

बता दें तालिबान ने पंजशीर की जंग जीतकर पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा होने का दावा किया है। बताया जा रहा है कि तालिबान ने पाकिस्तान की मदद से ये लड़ाई जीती है।

रेजिस्टेंस फोर्स की अगुवाई कर रहे अहमद मसूद ने भी कहा है कि पाकिस्तान वायुसेना लगातार हमले कर रही है, ताकि तालिबान आगे बढ़ सके। अब हमारी असली लड़ाई पाकिस्तान से है, क्योंकि पाक सेना और ISI तालिबानियों का जंग में नेतृत्व कर रही है।

ये भी पढ़े :

# तालिबान की ताजपोशी में इन 6 देशों को मिला न्योता, जानें- कैसे बने ये दोस्त

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com