IPL 2021 : अस्पताल में बिस्तर पर पहुंचा इस सीजन में दो मैच खेलने वाला SRH का यह खिलाड़ी

By: Ankur Tue, 27 Apr 2021 5:07:59

IPL 2021 :  अस्पताल में बिस्तर पर पहुंचा इस सीजन में दो मैच खेलने वाला SRH का यह खिलाड़ी

आईपीएल का टूर्नामेंट जारी हैं जिसकी शुरुआत से ही खिलाड़ियों के चोटिल होने या छोड़कर जाने की ख़बरें लगातार आ रही हैं। इस बीच एक खबर और सामने आई हैं जिसके अनुसार सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस सीजन में दो मैच खेल चुके यॉर्कर विशेषज्ञ तेज गेंदबाज टी नटराजन अस्पताल में बिस्तर पर हैं जिनके चोटिल घुटने की मंगलवार को सर्जरी की गई। इस चोट के कारण वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र से बाहर हो गए है। नटराजन को यह चोट साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगी थी।

सनराइजर्स हैदराबाद का यह खिलाड़ी पिछले सप्ताह आईपीएल से बाहर हुआ था, उन्होने सर्जरी के लिए बेहतर तरीके से उनका ध्यान रखने के लिए बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) और चिकित्सा दल का शुक्रिया अदा किया। नटराजन ने ट्वीट किया, 'आज मेरे घुटने की सर्जरी हुई और मै इस दौरान मेरा ध्यान रखने वाले मेडिकल टीम, सर्जनों, डॉक्टरों, नर्सों और कर्मचारियों का आभारी हूं। मैं बीसीसीआई और जिन्होंने मुझे शुभकामनाएं दी उनका भी शुक्रगुजार हूं।'

ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद वह उपचार के लिए एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) गए थे। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ मैचों के लिये फिट घोषित कर दिया गया था लेकिन वह खेलने के लिये शत प्रतिशत तैयार नहीं थे। यह समझा जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे में व्यस्त कार्यक्रम के कारण वह अपनी चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाए थे।

ये भी पढ़े :

# DC vs RCB : अंकतालिका में टॉप पर पहुंच जाएगी आज जीतने वाली टीम, दोनों की स्थिति बेहद मजबूत

# IPL 2021 : पैट कमिंस ने दिखाई दरियादिली, भारतीय अस्पतालों में आक्सीजन के लिए दिए 37 लाख रुपये

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com