Russia-Ukraine War: यूक्रेन पर परमाणु हमले की तैयारी में रूस! न्यूक्लियर पनडुब्बियों ने शुरू किया युद्धाभ्यास
By: Priyanka Maheshwari Wed, 02 Mar 2022 10:54:59
यूक्रेन के खिलाफ रूसी हमला बुधवार को सातवें दिन भी जारी है। मंगलवार रात रूसी फोर्सेस ने राजधानी कीव के टीवी टावर पर मिसाइल अटैक किया। इस हमले में 5 लोगों की मौत हो गई। युद्ध में रूस अपनी ताकत दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा है। मंगलवार को रूस की परमाणु सबमरीन बैरेंट सागर में अभ्यास के लिए रवाना कर दी गई है, जबकि मोबाइल मिसाइल लांचर को साइबेरिया के बर्फीले जंगलों में भेजा गया है। रूस के उत्तरी बेड़े का कहना है कि उसकी कई परमाणु सबमरीन तूफानी मौसम में युद्धाभ्यास करने के लिए डिज़ाइन की गई हैं। इनका कहना है कि उत्तर पश्चिमी रूस के कोला प्रायद्वीप की रक्षा करने वाले कई युद्धपोत युद्धाभ्यास में शामिल होंगे। कोला प्रायद्वीप पर कई नौसैनिक बेस हैं।
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पूर्वी साइबेरिया के इरकुत्स्क क्षेत्र में, स्ट्रैटिजिक मिसाइल फोर्स की यूनिट ने यार्स अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल लांचरों को जंगलों में फैला दिया है। पुतिन का आदेश रूसी परमाणु तंत्र के हर हिस्से पर लागू होता है, जिसमें अमेरिका की ही तरह, इटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइलों से लैस परमाणु सबमरीन, परमाणु भूमिगत आईसीबीएम और परमाणु-सक्षम रणनीतिक स्ट्रैटिजिक बम शामिल हैं
ये भी पढ़े :
# यूक्रेन के राष्ट्रपति Zelenskiy ने कहा - पहले बमबारी रोके रूस, फिर करेंगे बातचीत