छत्तीसगढ़ : ड्राइवर को झपकी आने से हादसे का शिकार हुई बारातियों से भरी गाड़ी, 3 की मौत जबकि 7 की हालत गंभीर

By: Ankur Mon, 07 Feb 2022 6:38:58

छत्तीसगढ़ : ड्राइवर को झपकी आने से हादसे का शिकार हुई बारातियों से भरी गाड़ी, 3 की मौत जबकि 7 की हालत गंभीर

सोमवार को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिला जहां ड्राइवर को झपकी आने से बारातियों से भरी गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि 7 लोगों की हालत गंभीर है। हादसा पखनार पुलिस चौकी क्षेत्र में हुआ है। पुलिस ने सभी घायलों को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। पुलिस ने बताया कि वाहन की रफ्तार काफी तेज थी। जिसके कारण ड्राइवर नियंत्रण नहीं रख सका। बताया जा रहा है कि वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने का ओवरलोड भी एक कारण था। इस हादसे के बाइ गांव में मातम छाया हुआ है। सभी लोग शादी के बाद दुल्हन की विदाई करा लौट रहे थे। वर-वधु दोनों दूसरे वाहन में सवार थे।

जानकारी के मुताबिक, देउरगांव में शादी थी। वहां रात करीब 2 बजे कार्यक्रम खत्म हुआ तो दुल्हन की विदाई करा सभी बाराती चंद्रगिरी लौट रहे थे। एक स्कार्पियो वाहन में 10 लोग सवार थे, जबकि दूसरी कार में वर-वधु व अन्य लोग बैठे थे। अभी वे तड़के करीब 4 बजे कोयपाल मोड़ के पास पहुंचे थे कि स्कार्पियो के चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और वह सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना जबरदस्त था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए।

हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और रेक्स्यू ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान लोग स्कार्पियो के अंदर फंसे हुए थे। किसी तरह उन्हें बाहर निकाला गया। इस दौरान दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि एक की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई। मृतकों में विनोद कश्यप (26) और शंकर कश्यप (23) शामिल हैं। तीसरे की जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं घायलों में संतुराम, घनश्याम, रितेश, लूदरु, सुखमन और लोकेश शामिल हैं।

ये भी पढ़े :

# कोरोना संक्रमण दर 5% से नीचे पहुंचते ही अनलॉक हुए सरकारी कार्यालय, एयरपोर्ट पर नहीं पड़ेगी RTPCR रिपोर्ट की जरूरत

# तारक मेहता... शो की 'बबीता जी' को दलित समाज पर टिप्पणी मामले में पुलिस ने किया गिरफ्तार, 4 घंटे पूछताछ, मिली जमानत

# मध्यप्रदेश : शादीशुदा महिला के नए प्यार में अड़चन बन रहा था पुराना प्रेमी, साजिश रच कराई हत्या

# REET परीक्षा रद्द नहीं की जाए इसलिए किया छात्रों ने प्रदर्शन, कहा- मुश्किल से हुई परीक्षा, षड्यंत्र में शामिल लोगों के खिलाफ करें कारवाई

# राजस्थान में बढ़ती दिखाई दे रही सियासी तल्खी, सतीश पूनिया के बयान पर कल कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com