31 अगस्त से पहले आएगा रीट लेवल-1 का रिजल्ट, होगी 21 हजार पदों पर भर्ती
By: Rajesh Bhagtani Wed, 23 Aug 2023 6:13:00
जयपुर। राजस्थान के सरकारी स्कूलों में टीचर बनने का सपना देख रहे युवाओं का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 31 अगस्त से पहले शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल-1 का रिजल्ट जारी किया जाएगा। जिसके तहत प्रदेशभर के सरकारी स्कूलों में 21 हजार पदों पर टीचर्स को पोस्टिंग दी जाएगी। हालांकि फाइनल कट ऑफ में 4 से 8 नंबर तक की बढ़ोतरी हो सकती है।
26 मई को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने शिक्षक भर्ती परीक्षा (रीट मेंस) लेवल-1 की कट ऑफ लिस्ट जारी की थी। जिसके तहत बोर्ड ने 21 हजार पदों के लिए कुल 41,546 अभ्यर्थियों को शॉर्ट लिस्ट किया था। इनमें 38,280 कैंडिडेट नॉन टीएसपी (ट्राइबल सब प्लान) क्षेत्र से हैं। वहीं 3266 कैंडिडेट्स टीएसपी क्षेत्र से थे। जिन्हें बोर्ड ने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया था।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल-1 का रिजल्ट लगभग तैयार हो चुका है, जिसे क्रॉस वेरिफिकेशन के बाद इसी महीने जारी किया जाएगा।
सितम्बर में जारी होगा रीट लेवल-2 का रिजल्ट
वहीं लेवल-2 के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया भी पूरी हो गई है। ऐसे में लेवल-1 के बाद जल्द ही लेवल-2 का रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा, ताकि 48,000 पदों पर उम्मीदवारों को सितंबर महीने में ही पोस्टिंग दी जा सके। बोर्ड की ओर से 48 हजार पदों के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा 25 फरवरी से 1 मार्च तक कराई गई थी। परीक्षा में कुल 9.65 में से 9.02 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल-1 में 2 लाख 12 हजार 342 में से 1 लाख 96 हजार 696 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। लेवल-1 में कुल उपस्थिति 92.63 फीसदी रही। जबकि लेवल-2 में 7 लाख 53 हजार 23 अभ्यर्थियों में से 7 लाख 5 हजार 629 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। लेवल-2 की अटेंडेंस 93.70 फीसदी रही।