उदयपुर : शरीर पर 26 वार, गर्दन पर गह-जगह काटे जाने के निशान..., सामने आई कन्हैयालाल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट
By: Priyanka Maheshwari Wed, 29 June 2022 2:30:27
राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल का बुधवार दोपहर अंतिम संस्कार कर दिया गया। शहर में कर्फ्यू के बाद उनकी अंतिम यात्रा में भारी भीड़ जुटी। लोगों ने हत्यारों को फांसी दो...फांसी दो के नारे लगाए। पूरा शहर कन्हैया की हत्या के विरोध में बंद रहा। इससे पहले कन्हैयालाल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़े खुलासे हुए। कन्हैयालाल के शरीर पर 26 वार किए गए थे। गर्दन पर भी जगह-जगह काटे जाने के निशान मिले हैं। शहर के धानमंडी थाना इलाके में मंगलवार को दो युवकों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
उदयपुर में भूतमहल के पास सुप्रीम टेलर्स नाम से कन्हैयालाल की दुकान है। मंगलवार दोपहर टेलर की दुकान पर दो युवक कपड़े सिलवाने के बहाने आए और नाप देने के बहाने उन्होंने कन्हैयालाल की धारदार हथियार से हत्या कर दी। इसके बाद दोनों ने वीडियो शेयर कर कहा कि इस्लाम के अपमान का बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया गया।
राजस्थान एसआईटी ने इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें एक नाम मोहम्मद रियाज और दूसरा आरोपी गौस मोहम्मद है।