राजस्थान: उदयपुर में शख्‍स को 200 फीट तक घसीटते ले गए कार सवार, गर्दन और पसलियां टूटी, अस्‍पताल में मौत

By: Priyanka Maheshwari Tue, 07 Feb 2023 2:47:04

राजस्थान: उदयपुर में शख्‍स को 200 फीट तक घसीटते ले गए कार सवार,  गर्दन और पसलियां टूटी, अस्‍पताल में मौत

राजस्थान के उदयपुर से एक दिन दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। शहर के सबसे व्यस्ततम और ओल्ड सिटी के प्रमुख बाजार मालदास स्ट्रीट के समीप सड़क किनारे भीख मांग कर गुजर-बसर कर रहे एक युवक को एक तेज रफ्तार कार ने पहले टक्कर मारी फिर उसको 200 फीट तक घसीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान हेमराज के तौर पर की गई है। दिल दहला देने वाली यह घटना शनिवार रात की है। पुलिस ने मृतक की पहचान हेमराज के रूप में की हे जो सीसारमा इलाके का निवासी था।

मिली जानकारी के अनुसार, एक कार तेज रफ्तार में आई और हेमराज को टक्कर मारते हुए करीब 200 फीट तक घसीटते हुए आयुर्वेद हॉस्पिटल तक ले गई। उसके बाद रोड पर गंभीर अवस्था में पड़े इस युवक को स्थानीय लोगों ने हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान हेमराज की मौत हो गई। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। जिसकी मदद से पुलिस ने कार के नंबर को जुटा लिया है। पुलिस ने बताया कि कार में 4 युवक सवार थे।

पुलिस ने बताया कि कार सवार युवकों ने हेमराज को बेहद निर्मम तरीके से काफी दूरी तक घसीटा, जिससे उसकी गर्दन और पसलियां टूट गई थीं। इसी के चलते उसकी मौत हो गई। यही नहीं हेमराज के सिर में और शरीर के अन्य हिस्सों में भी काफी चोट लगी है। हेमराज के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। अनाथ हेमराज मालदास स्ट्रीट में भीख मांग कर अपना गुजारा चलाता था। पुलिस ने परिवार में कोई न होने के चलते वैकुंठ धाम सेवा संस्थान से हेमराज का अंतिम संस्कार करवाया है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com