अज्ञात वाहन से टकराई स्लीपर कोच बस, 13 घायल

By: Priyanka Maheshwari Sun, 13 Nov 2022 09:39:39

अज्ञात वाहन से टकराई स्लीपर कोच बस, 13 घायल

राजस्थान के टोंक के घाड़ थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम जयपुर-कोटा फोरलेन पर स्लीपर बस आगे चल रहे अज्ञात वाहन से टकरा गई। इस हादसे में 6 महिलाओं सहित 13 लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर घाड़ थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को सआदत अस्पताल में भर्ती कराया।

सरोली पुलिस चौकी इंचार्ज रमेश चौधरी ने बताया कि यह हादसा शनिवार शाम करीब 7 बजे का है। जब एक निजी बस कोटा से हरिद्वार जा रही थी। इस दौरान जयपुर-कोटा नेशनल हाईवे 52 पर भरनी और छान के बीच आगे चल रहे एक अज्ञात वाहन से टकरा गई। इससे बस के आगे की ओर बैठी 6 महिलाओं सहित 13 लोग घायल हो गए। यात्रियों की चीख-पुकार सुन आसपास के राहगीर और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को बस से बाहर निकाला। उसके बाद बुलेंस की मदद से सआदत अस्पताल में पहुंचाया।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com