Rajasthan: अजमेर में भीषण सड़क हादसा, 2 ट्रकों में टक्कर के बाद लगी आग; 4 लोग जिंदा जले

By: Pinki Tue, 17 Aug 2021 11:00:51

Rajasthan: अजमेर में भीषण सड़क हादसा, 2 ट्रकों में टक्कर के बाद लगी आग; 4 लोग जिंदा जले

राजस्थान के अजमेर जिले में आज बड़ा सड़क हादसा (Big Road Accident) हो गया। अजमेर-ब्यावर नेशनल हाईवे बाइपास पर सोमवार सुबह दो ट्रकों की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई और इसमें सवार 4 लोग जिंदा जल गए। चारों ही ट्रकों के ड्राइवर और क्लीनर बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। चारों के शव अजमेर के जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय की मॉर्चुरी में रखवाए हैं। ट्रक के नंबरों के आधार पर पुलिस पहचान में जुटी हुई है। अभी तक मृतकों शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस उनकी शिनाख्तगी और मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस के अनुसार हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 8 पर सुबह करीब 6 बजे मामा के ढाबे के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक ट्रक अजमेर की तरफ आ रहा था। इसी दौरान ब्यावर की तरफ जा रहा ट्रक डिवाइडर क्रॉस कर उससे जा भिड़ा, जिससे दोनों वाहनों में अचानक आग लग गई। ट्रक में सवार लोग संभल पाते, इससे पहले आग ने विकराल रूप ले लिया। हादसे के कारण राजमार्ग जाम हो गया। आग की भयावहता को देखकर लोग सहम गये। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात सुचारू करने के लिए हाइवे को वन वे कर दिया। पुलिस ट्रक नंबर के आधार मृतकों की पहचान करने में जुटी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम प्रजापत, उप अधीक्षक मुकेश सोनी, आदर्श नगर थाना प्रभारी सुगनसिंह पुलिस पुल के साथ मौके पर मौजूद है।

ये भी पढ़े :

# सीकर : ड्राईवर की लापरवाही से आफत में आई 46 यात्रियों की जान, जल्दबाजी में रेल पटरियों पर फंस गई बस

# बाड़मेर : भारत-पाक सीमा पर BSF ने स्वतंत्रता दिवस पर पकड़ा संदिग्ध, विभिन्न एजेंसियों ने की पूछताछ

# गहलोत सरकार पर पड़ने लगा मंत्रिमंडल फेरबदल का दबाव, सियासी बयानबाजी शांत, अब कभी भी हो सकता हैं ऐलान

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com