कार चाल ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल को घसीटते हुए भागा, सीट बेल्ट नहीं लगाई थी; वीडियो वायरल
By: Priyanka Maheshwari Mon, 20 June 2022 10:35:56
राजस्थान के जोधपुर से एक बेहद ही चौकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल कार की बोनट पर लटक रहा है और कार चल रही है। यह घटना पास में लगे CCTV में कैद हो गई। दरअसल, रविवार शाम को देवनगर थाना इलाके में जब ट्रैफिक पुलिसकर्मी गोपाल विश्नोई ने बिना सीट बेल्ट बांधे कार चला रहे एक दंपति को रोकने का प्रयास किया तो कार को रोकने की बजह चालक ने स्पीड तेज कर दी जिसके बाद गोपाल विश्नोई कार के बोनट पर गिर गए और उन्होंने वाइपर पकड़ लिया। भगाने के प्रयास में कार चालक उन्हें करीब 600 से 700 मीटर तक घसीट कर ले गया। इस दौरान चालक ने स्पीड भी कम नहीं की। इस दौरान दो मोटरसाइकिल सवार ने कार को अपनी बाइक लगा दी। कार चालक ने ब्रेक लगाया तो ट्रैफिक हवलदार सड़क पर गिया। उसे हल्की चोटें आई। कार ड्राइवर फरार हो गया।
#WATCH | Rajasthan: A traffic constable on duty, dragged on a bonnet of a car for 500 meters in Jodhpur as he tried to stop the car's driver for not wearing a seat-belt pic.twitter.com/9L3UkFzZPE
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 19, 2022
बता दें कि राजीव गांधी कॉलोनी में पाल लिंक रोड पर स्थित एक स्कूल के सामने ट्रैफिक हवलदार गोपाल विश्नोई ड्यूटी पर तैनात था। उसने कार ड्राइवर गजेन्द्र सालेचा को सीट बेल्ट नहीं लगाने पर टोका और कार रुकवा कर चालान काटने को कहा। इस पर कार ड्राइवर ने गाड़ी दौड़ा दी। ट्रैफिक पुलिसकर्मी कार की बोनट पर गिर गया। देवनगर थाना अधिकारी जय किशन सोनी ने कार चालक के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़े :
# VIDEO: बीच सड़क पर झाड़ू लगा रहा ट्रैफिक पुलिसकर्मी, ये है वजह