जयपुर में दो हफ़्तों में 100 से 45 इलाकों में सिमटा कोरोना संक्रमण, माैत के आंकड़ों में 4 गुना तक गिरावट

By: Pinki Mon, 07 June 2021 11:10:40

जयपुर में दो हफ़्तों में 100 से 45 इलाकों में  सिमटा कोरोना संक्रमण, माैत के आंकड़ों में 4 गुना तक गिरावट

राजस्थान में अब कोरोना से राहत मिलना शुरू हो गई है। पिछले 24 घंटे में राज्य में 904 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है। सबसे खास बात यह है कि राजधानी जयपुर को छोड़कर बाकी 32 शहरों में 100 से भी कम नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले है। इनमें 12 जिले ऐसे है, जहां अब नए मरीजों की संख्या 10 से भी कम रह गई है। राजधानी जयपुर में रविवार काे 169 केस आए और 3 की मौत हुई। झाेटवाड़ा काे छोड़कर किसी भी इलाके में नए केस 10 से अधिक नहीं हैं। 95% इलाकाें में आंकड़ा 4 से 9 के बीच है। दूसरी ओर, काेराेना की रफ्तार ऐसी ही रही तो 5 दिन में एक्टिव मरीजाें की संख्या 1500 से नीचे आ सकती है।

संक्रमण में 7 गुना और मौतों में 4 गुना गिरावट

दाे हफ्ते में ही काेराेना की दूसरी लहर उल्टी होने लगी है। 21 मई तक जहां राजधानी में हर दिन 1200-1500 कोरोना संक्रमित और 40-50 माैतें रही थीं। वहीं अब संक्रमण में 7 गुना और मौतों में 4 गुना गिरावट आई है। राेजाना हाेने वाली माैतें 10 से नीचे आ गई हैं। दाे हफ्ते पहले राजधानी के 100 से अधिक इलाकाें में काेराेना संक्रमित मिल रहे थे, लेकिन अब सिर्फ 45-50 इलाकाें में ही केस आ रहे हैं।

अस्पतालों में बेड खाली

अप्रैल-मई में अस्पतालाें में काेविड मरीजाें के लिए जनरल बेड तक नहीं थे। अब अस्पताल खाली होने लगे हैं। 126 हाॅस्पिटिल में 1428 पेशेंट ही भर्ती हैं। 11 अस्पतालाें में तो एक भी काेविड मरीज नहीं है। आरयूएचएस, एसएमएस और जयपुर अस्पताल में 552 मरीज हैं इनमें से अधिकतर आईसीयू और वेंटीलेटर पर हैं

ये भी पढ़े :

# Jodhpur: डाक विभाग ने उठाई अस्थि विसर्जन की जिम्मेदारी, परिजन ऑनलाइन देख सकेंगे पूरी प्रक्रिया

# राजस्थान को मिलने लगी कोरोना से राहत, जयपुर को छोड़कर 32 जिलों में 100 से कम संक्रमित, 25 मौत

# इस तरह घर पर ही बनाए ढ़ाबे जैसी अमृतसर स्पेशल चूर चूर नान #Recipe

# पैसों के पीछे भागते हैं इन 4 राशि के लोग, भौतिक चकाचौंध ही सबकुछ

# बिना टेंशन होगा हवाई सफर, घरेलू हवाई यात्रा के लिए अब नहीं चाहिए होगी RT-PCR रिपोर्ट!

# इंदौर: गिफ्ट चाहिए तो वैक्सीन लगवाइए, बीजेपी विधायक का यह है एक्शन प्लान

# ऑयली स्किन : कभी पिंपल तो कभी चिपचिपाहट, मेकअप करते वक्त रखें इन बातों का ध्यान

# कचरा समझकर न फेंकें पपीते के बीज, पाए जाते हैं कई बीमारियों को खत्म करने वाले गुण, देखें...

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com