जयपुर: बेसबॉल बैट से पीटकर ट्रांसजेंडर की हत्या, मकान मालिक के बेटे से चल रहा था विवाद

By: Priyanka Maheshwari Mon, 29 Aug 2022 6:52:54

जयपुर: बेसबॉल बैट से पीटकर ट्रांसजेंडर की हत्या, मकान मालिक के बेटे से चल रहा था विवाद

राजस्थान के जयपुर जिले के नाहरगढ़ थाना इलाके में देर रात 11:30 बजे एक 48 वर्षीय ट्रांसजेंडर की बेसबॉल बैट से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान रमेश सिंह उर्फ रम्मो के रूप में हुई। घटना बगरू वालों के इलाके की है। जहां रम्मो कई सालों से कमरा किराए पर लेकर रह रही थी। उसका मकान मालिक के बेटे नरेश सिंधी (32) से विवाद चल रहा था।

जांच में सामने आया कि नरेश सिंधी ने करीब 6 महीने पहले रम्मो के घर से पैसे चुराए थे। इसकी शिकायत नाहरगढ़ थाने में भी की थी। इस संबंध में नरेश सिंधी को थाने में बंद कर दिया गया था। बाहर आने के बाद इसका बदला लेने के लिए नरेश सिंधी बार-बार रमेश को परेशान किया करता था। रमेश को बार-बार मकान खाली करने और यहां से चले जाने के लिए भी दबाव बनाया जा रहा था। एडिशनल डीसीपी नॉर्थ धर्मेंद्र सागर ने बताया कि देर रात नरेश सिंधी और रम्मो के बीच कोई विवाद हुआ। इसके बाद रात करीब 11:30 बजे नरेश सिंधी बेसबॉल बैट लेकर कमरे में घुसा। दोनों के बीच झगड़ा हुआ। इसके बाद नरेश सिंधी ने रम्मो के सिर पर बेसबॉल बैट से ताबड़तोड़ हमले कर दिए। लहूलुहान हालत में रम्मो को आसपास के लोग एसएमएस लेकर पहुंचे। जहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

धर्मेंद्र सागर ने बताया कि घटना के बाद आरोपी नरेश सिंधी को राउंड अप कर लिया गया है। वहीं, नरेश सिंधी के खिलाफ धारा 302 हत्या में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com