राजस्थान के धौलपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवारी को 15,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी ने परिवादी से भूमि संबंधी विवाद में एसडीएम कोर्ट से स्टे दिलवाने के बदले रिश्वत मांगी थी। इस मामले की शिकायत परिवादी ने एसीबी से की थी, जिसके बाद टीम ने गोपनीय सत्यापन किया और पुष्टि होते ही बुधवार सुबह लगभग 10 बजे पटवारी को उसके घर पर गिरफ्तार कर लिया।
रिश्वत की मांग से परेशान था परिवादी
एसीबी के एडिशनल एसपी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता ने एसीबी से संपर्क किया था, जिसमें बताया गया कि एसडीएम कोर्ट में कार्यरत पटवारी दिनेश चंद्र सैनी ने स्टे दिलवाने के बदले 15,000 रुपए की रिश्वत मांगी थी। पटवारी द्वारा बार-बार रिश्वत की मांग से तंग आकर परिवादी ने एसीबी से मदद ली। सत्यापन के बाद टीम ने पटवारी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
एसीबी की कार्रवाई से प्रशासनिक हलकों में हड़कंप
इससे पहले, एसीबी ने जयपुर में भी शिक्षा विभाग के एक बाबू को 10,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। धौलपुर एसीबी की यह लगातार दूसरी बड़ी कार्रवाई है, जिससे प्रशासनिक हलकों में खलबली मच गई है।