राजस्थान: 'अब 500 रुपये में मिलेगा सिलेंडर, रसोई किट भी देंगे' CM गहलोत का बड़ा ऐलान
By: Priyanka Maheshwari Tue, 20 Dec 2022 09:33:47
राजस्थान की गहलोत सरकार बीपीएल परिवारों को अब 500 रुपये सिलेंडर देगी। यह योजना 1 अप्रैल 2023 से लागू होगी और एक साल में 12 सिलेंडर दिए जाएंगे। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अलवर में कहा कि हम अगले साल 1 अप्रैल 2023 से बीपीएल परिवारों को 500 रुपये में सिलेंडर देंगे। इसके तहत गरीबों को साल में 12 गैस सिलेंडर दिए जाएंगे। हमारी सरकार का लक्ष्य और प्राथमिकता है कि कोई भी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।
अशोक गहलोत ने ट्वीट भी किया है जिसमें कहा, 'राज्य सरकार गरीबों को अधिकतम राहत पहुंचाने के लिए निरंतर जन कल्याणकारी फैसले ले रही है। इसी क्रम में प्रदेश सरकार गरीब तबके को सस्ती दर पर सिलेंडर उपलब्ध करवाने के लिए योजना लेकर आ रही है'।
इतना ही नहीं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा राज्य में योजना को लागू करने के लिए रूपरेखा तैयार की जा रही है। इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा जरूरतमंद लोगों को रसोई के सामान की किट उपलब्ध कराने के लिए भी योजना बनाई जाएगी।
महिलाओं की सुरक्षा को लेकर निरंतर आवश्यक कदम उठाए जा रहे
अशोक गहलोत ने महिला सुरक्षा के मामले में भी ट्वीट कर कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर संवेदनशील है। महिला सुरक्षा को लेकर प्रदेश में निरंतर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रदेश में चल रहे 45 पॉक्सोन्यायालयों हेतु निर्भया फंड में 60 करोड़ के अतिरिक्त बजट प्रावधान को मंजूरी भी दी है।