कार और बाइक की आमने-सामने भिडंत, उड़े परखच्चे

By: Priyanka Maheshwari Mon, 09 Jan 2023 2:30:28

कार और बाइक की आमने-सामने भिडंत, उड़े परखच्चे

राजस्थान के झालरापाटन माधोपुर मार्ग पर रविवार देर रात एक कार और बाइक की आमने-सामने भिडंत हो गई। इस टक्कर से बाइक पर सवार शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची झालरापाटन पुलिस ने घायल शख्स को उपचार के लिए झालावाड़ अस्पताल में भर्ती करवाया है। दुर्घटना में घायल जाबर (32) सीकर जिले के मीलों की ढ़ाणी का रहने वाला है, और पिछले करीब 3 माह से झालावाड़ में एक निजी बैंक में फाइनेंस डिपार्टमेंट में काम करता है। घायल जाबर को सर व शरीर पर गंभीर चोट लगी है। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे सर्जिकल आईसीयू में भर्ती किया है।

जाबर बाइक से रात को रायपुर कस्बे की ओर से झालरापाटन की ओर आ रहा था, लेकिन माधोपुर क्रेशर के समीप सामने से आ रही एक कार से उसकी बाइक की भीषण टक्कर हो गई। इस घटना में जाबर गंभीर रूप से घायल हो गया टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह से चकनाचूर हो गई और कार के आगे का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया।

पुलिस ड्यूटी ऑफिसर चंपालाल ने बताया कि रात को घायल बयान देने की स्थिति में नहीं था। बयानों के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल कार को जब्त कर लिया है। कार अकलेरा की बताई जा रही है। पुलिस कार के ड्राइवर व मालिक का पता लगाने में जुटी हुई है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com