राजस्थान: सार्वजनिक निर्माण मंत्री ने अलवर जिले के थानागाजी में किया 21 करोड रूपये की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास

By: Priyanka Maheshwari Fri, 18 Nov 2022 10:13:05

राजस्थान: सार्वजनिक निर्माण मंत्री ने अलवर जिले के थानागाजी में किया 21 करोड रूपये की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास

जयपुर,18 नवम्बर। सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री भजनलाल जाटव ने अलवर जिले के थानागाजी की ग्राम पंचायत पिपलाई में महंगी भावनी सड़क से नटाटा जैतपुर चौकीवाला कालेड टिगरिया मोरड़ी का घाटा जोगियों की ढाणी बामनवास चौगान तक करीब 21.10 करोड रूपये की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया।

मंत्री जाटव ने आमजन को सम्बोधित करते हुए कहा कि सड़कें विकास मार्ग होती है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में गुणवत्तापूर्वक सड़कों का जाल बिछाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में राजस्थान ने विकास के मॉडल के रूप में अपनी पहचान बनाई है।

उन्होंने कहा कि कोरोना के प्रबंधन को देश-दुनिया ने सराहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना जैसी अनूठी व कल्याणकारी योजना देश के अन्य किसी प्रदेश में नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने हर क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि थानागाजी क्षेत्र में विगत चार वर्षों में विकास कार्य विधायक श्री कान्ती प्रसाद मीणा ने कराए हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए थानागाजी विधायक कान्ति प्रसाद मीना ने कहा की करीब 30 किलोमीटर लम्बी इस सड़क के बनने पर इस क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। थानागाजी क्षेत्र इससे जयपुर जिले के 25 गांवों से सीधा जुड़ जाएगा।

कार्यक्रम में उप जिला प्रमुख श्रीमती ललिता मीणा, प्रशिक्षु आईएएस सुश्री रिया डाबी, उपखण्ड अधिकारी थानागाजी केशव मीना, नगरपालिका थानागाजी चैयरमैन चौथमल सैनी, प्रधान जयप्रकाश प्रजापत, प्रधान श्रीमती भौरी देवी सहित आमजन भी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े :

# आधुनिक भारत के निर्माण में पं. नेहरू की भूमिका को सदैव याद रखा जाएगा

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com