राजस्थान: 22 जिलों में अलर्ट, 11 अक्टूबर तक भारी बारिश की चेतावनी

By: Priyanka Maheshwari Mon, 10 Oct 2022 09:48:33

राजस्थान: 22 जिलों में अलर्ट, 11 अक्टूबर तक भारी बारिश की चेतावनी

राजस्थान के जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर संभाग के 22 जिलों में 11 अक्टूबर तक भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। 12 अक्टूबर से मौसम सामान्य होगा। पिछले 2 दिन से हो रही बारिश ने मौसम को ठंडा कर दिया है। 8 शहरों में दिन और रात का तापमान 30 डिग्री से नीचे चला गया है। सबसे ज्यादा चूरू में तापमान 13 डिग्री सेल्सियस गिरा है, जबकि झुंझुनूं और अलवर में 12-12 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट रिकॉर्ड हुई है। अलवर, भरतपुर, जयपुर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर , उदयपुर और नागौर जिलों में भारी बारिश रिकॉर्ड हुई है।

मौसम विभाग नें जयपुर, टोंक, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, सवाईमाधोपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, सीकर, नागौर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ जिलों और आस-पास के क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इनमें से ​​​जयपुर, दौसा,​​ अलवर, भरतपुर, टोंक, सवाईमाधोपुर, करौली, धौलपुर, कोटा, बूंदी, झालावाड़,​​​ बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ में कहीं-कहीं बिजली गिरने, भारी बारिश की आशंका भी जताई है।

हवा में ठंडक

चूरू में अधिकतम तापमान में 13 डिग्री सेल्यिसस की गिरावट हुई है। झुंझुनूं और अलवर में 12-12 डिग्री तापमान में कमी आई है। चित्तौड़गढ़ में 11 डिग्री, राजधानी जयपुर में 11 डिग्री तापमान लुढ़का है। अजमेर में 9, सीकर में 8, भीलवाड़ा, कोटा में 7 डिग्री और उदयपुर में 6-6 डिग्री तापमान कम हुआ है। जोधपुर में 5 डिग्री, बीकानेर और श्रीगंगानगर में 4-4 डिग्री टेम्परेचर घटा है।

ये भी पढ़े :

# UP में बारिश का कहर, 4 दिन में 30 की जान गई, आज स्कूल बंद

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com